1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Message for Makar Sankranti in Hindi: मकर संक्रांति 2024 के मौके पर तस्वीरों और संदेशों के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Message for Makar Sankranti in Hindi: मकर संक्रांति 2024 के मौके पर तस्वीरों और संदेशों के जरिए भेजें शुभकामनाएं
Makar Sankranti 2024 wishes in Hindi : मकर संक्रांति के मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए शुभकामनाएं, बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Happy Makar Sankranti wishes in Hindi 2024 : ज्योतिषियों के अनुसार इस बार मकर संक्रांति की शुरुआत रोहणी नक्षत्र में हो रही है। इस मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेज सकते हैं।

makar sankranti post in hindi, makar sankranti wishes in hindi text, makar sankranti 2024 wishes in hindi, makar sankranti images in hindi, makar sankranti wishes hindi, makar sankranti funny wishes in hindi, makar sankranti best wishes in hindi, makar sankranti invitation in hindi

Message for Makar Sankranti in Hindi

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं!

तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर दे आकाश में अपने रंग।
Happy Makar Sankranti 2024

पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना।
Happy Makar Sankranti 2024

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !

सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ
तिल के लड्डू बनाती है,
वरना बाकी दिन तो तिल
का ताड़ ही बनाती है।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश के आपके
किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना

मकर संक्रांति शायरी
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा।
Happy Makar Sankranti 2024

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को
नई ऊष्मा प्रदान करें,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
दीर्घायु हो यही हमारी शुभ कामना है।
मकर संक्रांति 2024 की शुभकामनाएं।

मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति।

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।

जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2024 की मकर संक्रांति।

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है।
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

Makar Sankranti Quotes in Hindi : मकर संक्रांति 2024 पर मनाएं उत्सव, सभी को भेजें बधाई


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।