1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Mitra ko Janamdin ki Badhai Funny: मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश फनी

Mitra ko Janamdin ki Badhai Funny: मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश फनी 
Funny Birthday Wishes 2024 : अपने दोस्त को जन्मदिन पर फनी बधाई संदेश भेजें। आप यहां से बर्थडे विशेज इन हिन्दी भेजकर दोस्‍त को सरप्राइज दें। साथ ही बर्थडे पर दोस्‍त को जन्मदिन शायरी भेजें। आप यहां से अपने प्रिय मित्र को हैप्पी बर्थडे फनी विशेज फॉर फ्रेंड और मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश भेजकर उसके चेहरे पर मुस्‍कान ला दीजिए।

Funny Birthday Wishes Messages shayari for Friend in Hindi 2024 : आप यहां से दोस्‍त, भाई या बहन को जन्‍मदिन पर यहां से बेहतरीन मजाकिया मैसेज और संदेश भेजें। बर्थ डे पर बेस्‍ट फ्रेंड को फनी मेसेज, शायरी और कोट्स भेजकर सरप्राइज कर दें।

Mitra ko Janamdin ki Badhai Funny

तुम अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो, लगता है अपनी उम्र तुम सबसे छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे

अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,
केक पर मोमबतियां ठीक से गिनकर लगाओ।
हैप्पी बर्थडे

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच, 
लिखते रहे आप लाखों के बीच, 
रोशन रहे आप हजारों के बीच, 
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच, 
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

आज से आने वाली घड़ियां, 
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर, 
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे, 
हेप्पी बर्थ डे ब्रदर

रातें तुम्हारी चमक उठे, 
दमक उठे मुस्कान, 
बर्थडे पर मिल जाए, 
LED बल्ब का सामान।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

बर्थडे पर आपको, 
भेज रहे ऐसा गिफ्ट, 
कि गिफ्ट के अंदर ही, 
आप हो जाओ शिफ्ट।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

आज तुम्हारे जन्मदिन पर, 
मैं यही करता हूं विश, 
चींटी से लेकर हाथी तक, 
सब करें तुम्हें किस।
हैप्पी बर्थडे प्रिय दोस्त

खुदा करे कि बर्थडे पर, 
आप हो जाओ इतने फनी, 
कि लुटा दो हम पर आपका सारा मनी।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

बर्थडे मनाओ तुम, 
बड़े धूम धाम से कि नाचते नाचते, 
गिर पड़ो धड़ाम से। 
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

Birthday Funny Shayari Hindi

आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
तुमको यह उपहार मिले।
जैसे ही काटने लगो केक
मोमबत्तियाँ फिर से जल उठे।।
“हैप्पी बर्थडे”

आज से आने वाली घड़ियाँ
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर।
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे
हैप्पी बर्थडे ब्रदर।।

आपको जन्मदिन का राम-राम
खूब खाओ केले खूब खाओ आम।
हो जाओ ऐसे शक्तिशाली
जैसे पवन पुत्र हनुमान।।

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिवस पर
मिले सपनों का मुकाम।
चाहे बस कंडक्टर बनो
या खोलो परचूनी दुकान।।
“हैप्पी बर्थडे”

जन्मदिन की तैयारी करना
इतनी शान-बान से।
कि केक पर ही सो जाओ
7 घंटे आराम से।

फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी

डिअर तेरी जिंदगी का
हुआ पूरा एक साल कम।
बर्थडे कैसे विश करूँ
मुझे तो है प्रिय गम।

बर्थडे पर बजाऊंगा
आपके लिए यह तराना।
जनाब आप आज से
रोजाना जरूर नहाना।।

आज तुम्हारे जन्मदिन पर
मैं यही करता हूँ विश।
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे किस्स।।
“Happy Birthday”

Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

भगवान करे कि इस बर्थडे पर , आप हो जाओ इतने फनी
कि लुटा दो हम पर , आपका सारा मनी ।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से ।
कि नाचते नाचे
गिर जाओ धड़ाम से ।
Very very happy birthday

ना तो तुम आसमान se टपकाए गए हो,
ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो,
कहां मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस
तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।
Haapy birthday to you

जन्मदिन मनाओ तुम,अपना बड़े अच्छे से,
हर दिन मार खाओ , तुम अपने ही बच्चे से।
Happy birthday dear

Funny Birthday shayari for Friend

कहते हैं इश्क छुपता नहीं,कितना भी छुपाने से
और उम्र छुपती नहीं, सफेद बाल काले कराने से ।
Enjoy your day
न गिला करता हुआ , न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दे , बस यही दुआ करता हूं।

जन्मदिन की आप को ढेरों बधाई,
आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई ।
Happy birthday to you

मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है,
भूत भी तुम्हे देखकर भाग जाए,
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है।
Happy birthday to you dear

मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश फनी 

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर मिले सपनों का मुकाम,
चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचून की दुकान ।
Enjoy your birthday

बर्थडे पर ईश्वर करे आप पर ऐसा चमत्कार ,
कभी ना लेना पड़े आपको हमसे उधार।
Happy birthday to you

जन्मदिन पर मत हो उदास ,
नाच नाच कर हिला दे सबको मेरे यार।
Happy birthday dear

अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के लात,
घुसा और बेलन खाने से ,तो आ जाना शाम को ,
अपने जन्मदिन का केक खाने को।
Happy birthday bro

तू थी , तू है , तू ही रहेगी
हमारे घर की पागल।
Happy birthday sister

Funny Birthday Wishes 2024 : फ्रेंड्स को बर्थ डे पर बधाई देने के लिए भेजो फनी मेसेज, शायरी और कोट्स


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।