National Voters Day Shayari: नेशनल वोटर्स डे पर शायरी, हम मतदाता की जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर-नारी
National Voters Day Messages Shayari : नागरिकों को उनके अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यहां जानें मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स और स्लोगन और शायरी यहां से सभी के साथ शेयर करें और बधाई दें।
National Voters Day Shayari in Hindi
“वोट देना हमारा अधिकार है.कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता.”
“मतपत्र ‘बुलेट’ से अधिक मजबूत है.”
“मतदान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्ति करता है.“
“यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं.“
“मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें.”
“मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें, हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे.”
“यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें.”
“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है.”
“अच्छाई या बुराई पहचानने और चुनने की शक्ति हम सभी में है.”
“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है.”
सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,
वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है.
Happy National Voters Day
जन-जन की यही पुकार है,
मत देना मतदाता का अधिकार है.
देश की विकास में दे अपना योगदान,
हर हाल में करना अपना मतदान.
शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.
National Voters Day Wishes in Hindi
मतदाता अपना अधिकार समझे,
मतदान को बेकार न समझे.
जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,
सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.
Happy National Voters Day
सबकी सुने सभी को जाने,
मतदाता अपने मन की माने.
चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान करके इसके महत्व को करे साकार.
हैप्पी नेशनल वोटर्स डे
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शायरी
मतदाता सावधान रहे दारू और नोट से,
राष्ट्रहित में सही नेता चुने अपने वोट से.
Happy National Voters Day
मतदाता के हाथों में है ताकत,
सही उम्मीदवार को दे अपना मत.
राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं
घर-घर साक्षरता ले जायेंगे,
मतदाता को जागरूक बनायेंगे.
Happy National Voters Day
National Voters Day Status in Hindi
हम मतदाता की जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी.
जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएँ,
ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएँ.
Happy National Voters Day
शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
सबकी सुने सभी को जाने,
मतदाता अपने मन की माने.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
हम मतदाता की जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
वोट देना हर मतदाता की ताकत है,
अपनी ताकत का प्रयोग देश के विकास में करें.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
वोट देना हर मतदाता की ताकत है,
अपनी ताकत का प्रयोग देश के विकास में करें.
National Voters Day Quotes in Hindi
मतदाता का शिक्षित होना आवश्यक है क्योंकि एक शिक्षित मतदाता सही नेतृत्व को चुनता है जो देश विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है.
मतदाता उस वक्त सबसे बड़े धर्म संकट में फंस जाता है जब उसे किसी एक बेईमान को अपना नेता बनाना पड़ता है.
मतदाता को अपने मत का प्रयोग करके एक योग्य नेता को चुनना चाहिए. हर मतदाता को अपना मतदान करना चाहिए.
मतदाता और उसका मत ही भारतीय लोकतंत्र या किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र का मूल आधार होता है.
National Voters Day Slogans: हिन्दी और इंग्लिश में शेयर करें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के नारे और कोट्स
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।