1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024 : हिन्दी में भेजें नए साल की शुभकामनाएं और सभी को दें बधाई

Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024 : हिन्दी में भेजें नए साल की शुभकामनाएं और सभी को दें बधाई 
Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024: 2024 नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये, नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष, “नववर्ष की हार्दिक बधाई। यहां से आप happy new year messages, happy new year 2024 greetings, happy new year wishes images अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। 

Hindi mein Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024 : नए साल 2024 को गले लगाइए! हम दुआं करते हैं कि नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। यहां आपको happy new year 2024, happy new year wishes, happy new year quotes, nav varsh ki shubhkamnaye मिलेंगे जिनको आप शेयर कर सकते हैं। 

naye saal ki shubhkamnaye hindi mein 2024

Naye Saal ki Shubhkamnaye Hindi mein 2024

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर
"हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…"
Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको
Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Happy New year 2024 ..

दिन बीत अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी,
नया साल आते ही, आपके घर खुसिया बरसने लगी,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले,
तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले
Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024

Happy new year wishes

naye saal ki shubhkamnaye hindi mein 2024

नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला

गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।

"फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…"

Happy new year quotes

naye saal ki shubhkamnaye hindi mein 2024

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,सब लोग आप को ही मानें अपना डियर .. आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!! हैप्पी न्यू इयर.2024

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…मुबारक हो आपको नया साल,हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है। हैप्पी न्यू इयर

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल … खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट..

आ गले लग जा मेरे यार .. देदूँ जादू की झप्पी दो चार .. ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी without any risk.. इस उम्मीद के साथ Wish You a Very Happy New Year 2024

Nav varsh ki shubhkamnaye

naye saal ki shubhkamnaye hindi mein 2024

नाम है मेरा एस सम एस, आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ 
नव वर्ष की शुभकामनायें...

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं 
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं 
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं 
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |

हज़ारों दुआओं .. बेशुमार वफाओं .. अनगिनत मोहब्बतों .. बेपनाह चाहतों और खुशियों के ला-ज़वाल खज़ाने के साथ आपको नया साल मुबारक हो।

ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है…. आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।

मछली को इंग्लिश में कहते हैं fish .. हम आपको बहुत करते है miss .. हम से पहले कोई न कर दे Happy New Year wish 2024

Happy new year messages

खुशी से दिल को आबाद करना, 
और ग़म को दिल से आज़ाद करना | 
नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है, 
की दिन में एक बार हमे भी याद करना |

आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है, 
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है। 
अब न और कुछ ख़्वाहिश है, 
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे, 
यही आपसे गुज़ारिश है।
Happy new year....

दिल में तेरा ही अरमान, 
तेरे ही ख़याल हैं ए जान-ए-जान, 
तेरी एक नजर का सवाल हैं 
करते हैं तेरा इंतजार हम 

आज भी देखो, ज़िन्दगी की एक और नयी रात, 
नया साल हैं हैप्पी न्यू ईयर माय लव..
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ, 
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ! 

Happy new year 2024 greetings

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं…

फूल खिलेंगे गुलशन में तब खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादे बस संग रह जाएँगी,
आओ यारो जश्न मनाते है नए साल का साथ मिलकर,
नए साल की पहली सुबह ही खुशियां जो अनगिनत लाएगी
Wish you a very happy new year 2024 !

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..

ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

Happy new year wishes images

हम आपके दिल मैं रहते हैं
सारे दर्द आप के सहते हैं
कोई हम से पहले “Wish” न कर दे आपको
इस लिए सब से पहले “Happy New Year” कहते हैं..

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का…
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

Machhli Ko English Mein Kehte Hain Fish
Hum Aapko Bada Karte Hain Miss
Humse Pehle Koi Kar Na De Wish
Isliye Sabse Pehle Aaplo
Kar Rahe Hain Dil Se Wish…
Happy New Year 2024 ..

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2024 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2024 ..

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
Naye Saal ki Shubhkamnaye 2024

New Year Spiritual quotes in Hindi आध्यात्मिक मैसेज और कोट्स भेजकर दें शुभकामनाएं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।