1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Saas Sasur Anniversary Wishes in Hindi 2024: सास और ससुर को मैरिज एनिवर्सरी पर भेजें बधाई और शेयर करें विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएं

Saas Sasur Anniversary Wishes : Father in Law और Mother in Law के साथ शेयर करें विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएं
Happy anniversary mother in law and father in law in hindi : Anniversary Wishes for Father in Law and Mother in Law (Saas Sasur anniversary Messages) : आप यहां से Saas sasur anniversary wishes in hindi भेज सकते हैं। यहां पर आपको happy anniversary mother in law and father in law मिलेंगे जिसे आप शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से saas sasur quotes in hindi, सास ससुर के लिए शायरी in hindi, anniversary quotes for couple, सास ससुर के लिए शायरी in english शेयर कर सकते हैं। 

Happy anniversary mother in law and father in law in hindi, Saas Sasur Anniversary Wishes Message Quotes in Hindi and English : अगर आप अपने सास और ससुर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से sasu maa aur sasur ke liye Anniversary shayari, saas sasur ji ko vivah varshganth ki shubhkamnaye और saas sasur ko shadi ki salgirah ki shubhkamnaye शेयर करें। साथ ही saas sasur ke liye Anniversary shayari और Happy Anniversary to my Saas Sasur भी शेयर करें।

Anniversary Wishes for Father in Law and Mother in Law Saas Sasur anniversary Messages

Happy anniversary mother in law and father in law in hindi

आज के इस शुभ दिन पर
मैं खुदा से यही मांगती हूं
कि वह आपकी झोली दुनिया की हर एक खुशी से भर दे
हमेशा मुस्कुराती रहना मेरी माता 
प्यारे सास-ससुर जी को एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Anniversary mother in law and father in law

गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो
सास ससुर जी को शादी की सालगिरह मुबारक
Happy Anniversary mother in law and father in law

Bhaiya और Bhabhi की Marriage Anniversary पर शेयर करें Shayari wishes और बोलें दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये शादी की सालगिरह मुबारक हो

सुख-संपत्ति से भरी हो आपकी जिंदगी
ना रहे किसी चीज की कमी
सारे जहां में नाम करना अपना
गर्व से फूल उठेगी यह सरजमीं
शादी सालगिरह की बधाई हो माता पिता जी
Happy Anniversary

सासु मां और ससुर जी के लिए एनिवर्सरी शायरी 

मम्मी जी पापा जी आप सौ साल जिए
भगवान दोनों को साथ खुश रखे
और अपना आशीर्वाद बनाए रखें
हैप्पी एनिवर्सरी

मेरे प्यारी सासु मां और ससुर जी
सालगिरह पर आपकी ये प्रार्थना है मेरी
आपको मिले लंबी और स्वस्थ जिंदगी
हैप्पी एनिवर्सरी

Sasu maa aur sasur ke liye Anniversary shayari

आप दोनों ने मुझे एक बहू नहीं अपनी बेटी की तरह समझा
इसके लिए मैं आपका तहे दिल से करती हूं शुक्रिया अदा
बहुत मुबारक हो आपको ये शाम
ये पूरा समा आपकी सालगिरह के नाम
नायाब लग रही है आपकी ये मुस्कान
आप एक-दूसरे की हैं जान
हैप्पी एनिवर्सरी

Saas sasur ji ko vivah varshganth ki shubhkamnaye

बहुत खुशनसीब हूं मैं कि मुझे आपसे 
पिता और सासु जी से मां का प्यार मिला
सपने में भी सोचा न था वैसा खुशियों भरा ससुराल मिला
हैप्पी एनिवर्सरी

आप दोनों से है खुशियां हमारी
आप ही से तो है ये दुनिया सारी
मुबारक हो आपको सालगिरह प्यारी
आप दोनों की तो तकरार में भी प्यार होता है
आप ही से तो ये पूरा घर गुलजार होता है
ऐसे खूबसूरत जोड़े को सालगिरह मुबारक

Sister और Jiju को Happy Marriage Anniversary पर भेजें शायरी बधाई, दीदी और जीजू के लिए मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं
 
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर इक लम्हा खुशियां दे आपको
जहां दुख आपको छू भी न पाए ईश्वर ऐसी जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा जी

सास ससुर जी को विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएं

आपने हमेशा मुझे अपनी बेटी समझा
सास-ससुर नहीं बल्कि मां बाप की तरह रिश्ता निभाया
इतने प्यार और सत्कार के लिए आपका दिल से शुक्रिया
हैप्पी एनिवर्सरी

ससुर जी ने आगे बढ़ने का हौसला दिया
तो सासु मां ने जीवन जीना सिखाया खुशकिस्मत हूं
मैं कि मैंने ससुराल में मायके जैसे प्यार पाया
हैप्पी एनिवर्सरी

Saas sasur ko shadi ki salgirah ki shubhkamnaye

मां जी, पिता जी आपकी जोड़ी दिन-ब-दिन मजबूत होती जाए,
न फिक्र हो किसी चीज की, न कभी आंखों में आंसू आएं,
सालगिरह पर आपकी बस यही दुआ है रब से,
आप दोनों यूं ही खुशी-खुशी सारा जीवन बिताएं।
हैप्पी एनिवर्सरी।

आपको ही तो देख कर रिश्ते को निभाना सीखा हमने,
आपके रहते ही तो जीवन जीना सीखा हमने,
आप दोनों तो परिवार का स्तंभ हैं हमारे,
आपके बिन अधूरे लगते हैं ख्वाब सारे।
ऐसे प्यारे मम्मी-पापा को सालगिरह की शुभकामनाएं!

आपके लिए तो पूरे घर को सजाया है हमने,
आप दोनों के लिए ही इस दिन को त्योहार की तरह मनाया है हमने। हैप्पी एनिवर्सरी मॉम-डैड!

Anniversary Wishes for Father in Law and Mother in Law in English

As you celebrate another year of togetherness, may your bond only grow stronger, and your hearts remain forever young. Happy Anniversary!

Your partnership is a testament to the power of love and commitment. Happy anniversary to my amazing mother-in-law and father-in-law.

May the love you share last forever and the smiles always stay on your face? You both experience many folds of life, but nothing can make any distance between you as you never let each other alone.

Wishing you both a lifetime of shared adventures, continued happiness, and unwavering love. Happy anniversary, with heartfelt wishes!

Wishing a beautiful couple a day filled with love, laughter, and cherished moments. Happy anniversary to my wonderful Mother-in-law and Father-in-law!

Your togetherness inspires others to live a life like yours. Your life is beautiful because you love what you have and are never sad about not having something. Happy anniversary.

May your love continue to be a shining example of what a strong and enduring marriage looks like. Happy anniversary, dear mother-in-law and father-in-law.

God gives us life, but only love can make life beautiful. It is your love that makes you both a perfect couple. Happy anniversary.

On your anniversary, I want to thank you for being the best in-laws anyone could ask for. Your love and support mean the world to us. Happy anniversary!

As you celebrate another year of togetherness, I hope you take a moment to reflect on the beautiful journey you have shared. Happy anniversary to my beloved in-laws!

The way you both complement and support each other is truly heartwarming. 

Happy anniversary to a couple who exemplify love's true essence. Happy anniversary mum and dad-in-law!

सास ससुर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

हर बीतते दिन के साथ आपका प्यार और बढ़े,
थामे एक दूसरे का हाथ सदा के लिए,
भगवान करे आप तरक्की और खुशियों की सीढ़ियां रोज चढ़ें,
शादी की सालगिरह की आपको ढेर सारी बधाई!

फूल में खुशबू है जैसे,
आप दोनों बने हैं इक दूजे के लिए वैसे,
मुस्कुराइए और हमेशा साथ रहिए,
आप बने ही हैं एक-दूजे के लिए।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा जी!

आप दोनों से है खुशियां हमारी,
आप ही से तो है ये दुनिया सारी,
मुबारक हो आपको सालगिरह प्यारी।

आप दोनों की तो तकरार में भी प्यार होता है,
आप ही से तो ये पूरा घर गुलजार होता है।
ऐसे खूबसूरत जोड़े को सालगिरह मुबारक!

Saas sasur ke liye Anniversary shayari

बहुत खुशनसीब हूं मैं कि मुझे आपसे पिता और सासु जी से मां का प्यार मिला,
सपने में भी सोचा न था वैसा खुशियों भरा ससुराल मिला।
हैप्पी एनिवर्सरी!
जारी है हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी विशिज टू मदर इन लॉ एंड फादर इन लॉ इन हिंदी का सिलसिला

आप दोनों ही तो हमारी जिदगी में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी मॉम डैड!

आपकी सालगिरह आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएं,
आप उम्रभर यूं ही साथ रहें और मुस्कुराएं,
सालगिरह की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

सास ससुर के लिए Anniversary शायरी

दुआ है मेरी उस रब से कि आपका कोई सपना न रहे अधूरा,
ससुराल में मां-बाप की कमी को आप करते हैं पूरा।
हैप्पी एनिवर्सरी!

जीवन की बगिया हरी रहे,
खुशियां यूं ही जीवन में भरी रहे,
सौ सालों तक ये जोड़ी यूं ही बनी रहे।
प्यारे सास-ससुर जी को एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूं ही है संग रहकर जिंदगी बिताएं,
आपसे खुशियों का एक पल भी न छूटे।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी जी पापा जी!

Happy Anniversary to my Saas Sasur

आपने हमेशा मुझे अपनी बेटी समझा,
सास-ससुर नहीं बल्कि मां-बाप की तरह रिश्ता निभाया,
इतने प्यार और सत्कार के लिए आपका दिल से शुक्रिया।
हैप्पी एनिवर्सरी!

रहे जो हर दुख और सुख में साथ मेरे,
गुरूर है कि इतने अच्छे हैं ससुर और सास मेरे।
ऐसे देवदूतों को सालगिरह की लाखों शुभकामनाएं!

ये खुशनसीबी है मेरी कि मिले हैं मुझे सास-ससुर आप जैसे,
आपको इस खास दिन की ढेर सारी बधाइयां।
हैप्पी एनिवर्सरी!

कृपा रही मुझपर उस खुदा की, जो हुई इस घर में मेरी शादी,
ससुर में पिता मिले और सास में मुझे है एक मां मिली।
ऐसे प्यारे इन लॉ को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!

दिया जिन्होंने हर वक्त हौसला मुझे,
कभी नहीं हुई जिनसे तकरार,
ऐसे सास-ससुर को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं हजार।
पराए घर में आकर भी मुझे मां-बाप की कमी महसूस नहीं होने दी,
खुशनसीब हूं मैं कि आपके घर की बहू बनी,
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी जी-पापा जी!

आप दोनों ने मुझे एक बहू नहीं अपनी बेटी की तरह समझा,
इसके लिए मैं आपका तहे दिल से करती हूं शुक्रिया अदा।
हैप्पी एनिवर्सरी।
Happy Anniversary

आगे और पढ़िए वेडिंग एनिवर्सरी विशेस टू मदर एंड फादर इन लॉ
ससुर जी ने आगे बढ़ने का हौसला दिया, तो सासु मां ने जीवन जीना सिखाया,
खुशकिस्मत हूं मैं कि मैंने ससुराल में मायके जैसे प्यार पाया।
हैप्पी एनिवर्सरी!
Happy Anniversary

दिया संग बाती होती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी जचती है वैसे।
आपको सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई!
थामे इक दूजे का हाथ,
बस बना रहे यूं ही आपका साथ।
शादी की वर्षगांठ मुबारक!
Happy Anniversary

Mama Mami की Marriage Anniversary पर शेयर करें Wishes और भेजें मामा मामी को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएँ


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।