Sanwariya Seth Shayari Status in Hindi : सांवरिया सेठ शायरी स्टेटस इन हिन्दी, वो एक तेरा नाम है, जो बनाता हम सब भक्तों के बिगड़े काम है
Shree Sanwariya Ji Ki Shayari 2024 : अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को sanwariya Shayari भेज कर गुणगान करें। आप यहां से sanwariya seth Status, Sawariya Kar Do Beda Paar और sanwariya seth Quotes भी शेयर कर सकते हैं।
Sanwariya seth Shayari status in hindi
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
सांवरिया सेठ ही मेरी मँजिल हैं और सवारियां सेठ का दर ही मेरा ठिकाना हैं
Sanwariya Seth Shayari
झुकता नही सवारियां सेठ के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा सांवरिया सेठ के आगे
Sanwariya Seth Shayari
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
सांवरिया सेठ आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
Sanwariya Seth Shayari
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा सांवरिया सेठ के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
Sanwariya Seth Shayari
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे सांवरिया सेठ का नारा..
Sanwariya Seth Shayari
Best Sawariya seth Quotes in hindi
हे सांवरिया सेठ , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
हम सांवरिया सेठ के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर सांवरिया सेठ का हाथ हो
तिलक धारी सब पे भारी, जय सांवरिया सेठ के भक्त यह पहचान हमारी
Sanwariya seth image Quotes
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल सांवरिया सेठ का वंदन करते हैं..।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री जय सांवरिया सेठ – जय श्री जय सांवरिया सेठ
आता हूँ सांवरिया सेठ तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है जय सांवरिया सेठ का
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे सांवरिया सेठ की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
Sawariya seth WhatsApp status
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं सांवरिया सेठ
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू सांवरिया सेठ तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, सांवरिया सेठ तेरा ही नाम आता है
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने सांवरिया सेठ की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को सांवरिया सेठ कहते हैं।
Shree Sanwariya Ji Ki Shayari
भजन मंडली साथ हो सांवरिया सेठ का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब सवारियां सेठ पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में सांवरिया सेठ का वास होता हैं।
सुबह-सुबह ले सांवरिया सेठ का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे सांवरिया सेठ
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे सांवरिया सेठ
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
सांवरिया सेठ तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
Sanwariya Shayari
जब भी दुखी हो तू नाम ले सांवरिया सेठ का
सवारियां सेठ का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे सवारियां सेठ हमारे
महक उठेगा मेरा चमन सवारियां सेठ के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू सांवरिया सेठ के दर्शन से
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें सांवरिया सेठ के इंतजार में .....ll
जब हँस कर कह दूं की ठीक हूं मैं ,
अब मेरे सांवरिया सेठ के बहुत क़रीब हूँ मैं...!!
आती जाती हर,सांसो में तेरा ध्यान रहता है।
यह श्वासे तेरी दी हुई है सांवरिया सेठ इन में तेरा नाम रहता है।
Sanwariya seth Status
ऊब चुका हूं मैं इस प्यार-व्यार से
अब सांवरिया सेठ की भक्ति में लग गया हूं।
हमारे हौसले बड़े
हम तो सांवरिया सेठ भक्ति में खड़े।
नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे सांवरिया सेठ का हाथ
पढ़ते क्या हो आंखों
में मेरी कहानी
सांवरिया सेठ की भक्ति में रहना
तो मेरी आदत है पुरानी
Sanwariya seth Shayari images
❛❛ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना
सब कमाल सांवरिया सेठ की भक्ति का है।❜❜
सांवरिया सेठ ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
सांवरिया सेठ का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
सांवरिया सेठ के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय सवारियां सेठ जय सवारियां सेठ बज लो।
||||जय सवारियां सेठ की||||
Sawariya Kar Do Beda Paar
मिल गई तो जिंदगी हसीन
जब में हुआ सांवरिया सेठ भक्ति में लीन
जो अपनी कश्ती सांवरिया सेठ के सहारे छोड़ देते हैं ।
तूफान भी उनको लाकर किनारे पर छोड़ देते हैं ।।
सुन मेरे सांवरिया सेठ वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
अब नहीं है भरोसा इंसानों पर,
भरोसा है तो सिर्फ सांवरिया सेठ पर,
Sanwariya seth Quotes
वो लम्हा कभी खत्म न
हो जिन लम्हों सांवरिया सेठ मुस्कुरा रहे हो।।
Sanwariya Seth Shayari
ना सुकून है ना मुझे करार
सिर्फ मेरे सांवरिया सेठ के दर्शन का इंतजार
Sanwariya Seth Shayari
कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर ,,
बस तुम चलना मेरे साथ मेरे सांवरिया सेठ मेरा सहारा बनकर.
Sanwariya Seth Shayari
गवाही हमारी सांवरिया सेठभक्ति की आसमान
भी देता है
सांवरिया सेठ दर्शन की तड़प में ये आसमान भी रो
देता है
Sanwariya Seth Shayari 2024
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।