1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Sharad Purnima पर हिन्दी में लगाएं ये Instagram Captions, चांद से तो हर किसी को प्यार है, मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है

Sharad Purnima पर हिन्दी में लगाएं ये Instagram Captions, चांद से तो हर किसी को प्यार है, मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है
Sharad purnima captions for Instagram: इस दिन चंद्रमा पूरी तरह से प्रकाशित होता है, और किरणें उपचारात्मक शक्तियां प्रदान करती हैं जो शरीर और आत्मा दोनों को पोषण देती हैं। कोजागरी पूजा या बंगाल लक्ष्मी पूजा (Bengal Lakshmi Puja Wishes) को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima Wishes) के नाम से जाना जाता है, और यह दिवाली के दौरान अमावस्या तिथि को मनाई जाती है।

Sharad purnima captions for instagram in English : यहां आपको शरद पूर्णिमा पर बेस्ट कैप्शन मिलेंगे जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। अब समय आ गया है कि आप अपने परिवार और दोस्तों को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं संदेश (Happy Sharad Purnima messages) और उद्धरण भेजें। इन दिनों फेसबुक, व्हाट्सएप, हाइक आदि सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से विशेष अवसरों पर हार्दिक शुभकामनाएं (Sharad Purnima wishes images) भेजना एक नया चलन है। 

Sharad Purnima Love Shayari for Instagram

Sharad Purnima Instagram Captions in Hindi

कौन कहता है कि मोहब्बत में चांद तारे तोड़ लाना जरूरी है,
कह दें वो प्यार हमसे करते हैं, हमारे लिए इतना ही काफी है।
Happy Sharad Purnima 2023

बना के तस्वीर उसकी आसमान में टांग आया हूं,
और लोग पूछते हैं कि आसमान में आज चांद बेदाग क्यों है।
Happy Sharad Purnima

अब चांद में भी नजर आने लगा है चेहरा उनका,
जबसे इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका।
Happy Sharad Purnima

लोग पूछते हैं कि हम चांद को यूं बार-बार देखते क्यों हैं,
अब उन्हें कौन समझाए की चांद में हमें महबूब नजर आता है।
Happy Sharad Purnima

चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें,
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें।

वो खुशियां बाजारों में कहां, जो खुले आसमान में है,
वो खूबसूरती चांद में कहां, जो आप में है।

चांद से तो हर किसी को प्यार है,
मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है।

वो पलकें झुकाकर अक्सर यूं शर्माते हैं,
जब हम उन्हें प्यार से चांद कहकर बुलाते हैं।

मेरे महबूब का चेहरा भी उस चांद से मिलता है,
बस उसकी तरह इसके दिल में दाग नहीं।

आज मुद्दतों बाद मुझे मेरे चांद का दीदार तो हुआ,
बेशक एक दूसरे से हम गले लगकर न मिले,
पर दो घड़ी ही सही उसका दीदार तो हुआ।

जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया तो वो चांद भी शरमाया,
हम किस्से पर किस्सा सुनाते गए वो बादलों में गुम होता गया।

दिल थाम लेंगे फूल और चांद भरेगा आहें
जब बात होगी हुस्न की सब पहले तेरा ही नाम लेंगे।

ए-खुदा उसे सुबह का चांद और मुझे शाम का सूरज बना दे,
मिले ऐसे कि मैं उसमें समा जाऊं और वो मुझमें समा जाए।

बहुत गुरूर था चांद को अपनी खूबसूरती पर,
आज मेरे सनम की चमक को देख, वो बादलोंं में छिप गया।

Funny Sharad Purnima Instagram Captions

हर सुबह डूब जाता है ये चांद,
काश कोई इसे तैरना सीखा देता।

जानता हूं बड़ा मगरूर है तू ए-चांद,
क्या करूं मेरी तन्हाई का साथी भी बस तू है।
Happy Sharad Purnima

न चांद की चाह न फलक का इंतजार,
कैसे कहूं मुझे है बस तुझसे ही प्यार।

कुछ वो कोरे से हैं, कुछ मैं सादा सा,
जैसे एक ही आसमां में दो चांद हों आधा-आधा सा।

इक चांद ही तो था जिसे देख हम तसल्ली करते थे,
कमबख्त बादलों ने उसे भी छिपा लिया।

Kojagiri Lakshmi Puja wishes : मां लक्ष्मी की कृपा से आपके ऊपर वैभव बना रहे, आपको कोजागिरी लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं

तेरी बेवफाई के किस्से सुन ये चांद भी हर रात घटता गया,
जब हो गई इंतहा, तो वो भी अमावस को मुझे तन्हा कर गया।

बहुत रोता होगा ये चांद भी और कोसता भी होगा हमें,
हमारी चंद ख्वाहिशों ने उसके सारे तारे तोड़ लिए।

Sharad Purnima Shayari for Instagram

आ गए हो मिलने हमसे, तो जी भरकर बातें कर लो,
आता कहां है रोज-रोज तुम जैसा पूरा चांद आंगन में।

वो आसमां में ताकते रहे ईद का चांद,
हम उन्हें नजर भर देखकर ईद मना आए।

न जाने क्या मजहब है इस चांद का,
ईद भी इसकी, करवा चौथ भी इसका।

पूर्णिमा के चांद को देखकर तुम्हें याद करते हैं,
वो भी एक दौर था जब तुम्हें ऐसे ही घंटों निहारा करते थे।

आज ये पूरा चांद आसमां में चमक रहा है,
लगता है इसे भी इजहार-ए-मोहब्बत हुआ है।

आज आसमां में चांद पूरा है,
तारे भी अपने पूरे रूबाब में हैं,
फिर भी हमारे महबूब से ये सब फीके हैं।

आज तो अपने प्यार का जादू चला ही दो हम पर,
देखो, फलक में आज चांद भी पूरा है।

उसकी तो मोहब्बत भी चांद की तरह थी,
पहले पूरी थी, फिर दिन-ब-दिन घटने लगी।

Love Shayari for Instagram

वो चांद सी शीतल, मैं सूरज सा गर्म,
मिलन की आस लगाएं भी तो कैसे।

हाल-ए-दिल की दास्तां सुनाता किसे,
सो चुके थे चांद तारे भी फिर चांदनी लाता कहां से।

उस बेवफा ने साथ क्या छोड़ा,
चांदनी भी बनकर धूप सताने लगी।

चांदनी रात में तारों का साथ है,
तू नहीं है तो क्या तेरी हर याद मेरे साथ है।
Happy Sharad Purnima 2023

पूर्णिमा का चांद समझकर मोहब्बत की थी उनसे,
वो अमावस की रात बन मेरे जीवन में अंधकार कर गए।
Happy Sharad Purnima

Sharad Purnima Hindi Wishes : मिले जीवन में खुशियां बेशुमार! शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img