1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Valmiki Jayanti Shayari : गुरूवर वाल्मीकि ने ज्ञान की गंगा बहाई है, क्या आपने उसमें डुबकी लगाई है

Valmiki Jayanti Shayari : गुरूवर वाल्मीकि ने ज्ञान की गंगा बहाई है, क्या आपने उसमें डुबकी लगाई है
Valmiki Jayanti Shayari status wishes Hindi : वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आप अपने दोस्तों को Happy Valmiki Jayanti Shayari भेजें। आपको यहां पर Valmiki Shayari Photo और Valmiki Status in Hindi भी मिलेंगे जिसे आप शेयर कर सकते हैं। 

Happy Valmiki Jayanti Shayari status wishes Hindi : वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन वाल्मीकि शायरी, वाल्मीकि स्टेटस, जय वाल्मीकि फोटो, वाल्मीकि ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी, Valmiki Status, Valmiki Shayari Hindi, Valmiki Shayari, Happy Valmiki Jayanti Shayari, Valmiki Jayanti in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं.

Valmiki Shayari images, Valmiki Status, Valmiki Jayanti Status

Valmiki Jayanti Shayari in Hindi

सुख में दुख हैं और दुःख में सुख है,
इस भाव को जो समझ जाता है,
उसके अहंकार का नाश हो जाता हैं,
और वो जीवन में परम आनन्द पाता हैं.

गुरूवर वाल्मीकि ने ज्ञान की गंगा बहाई है,
क्या आपने उसमें डुबकी लगाई है.
Happy Valmiki Jayanti

जब गुरू अपने ज्ञान को लुटाता है,
सारा जहाँ आनन्दित हो जाता है,
गुरु पर जो रखता है आस्था,
हर मुसीबत में वो पा जाता है रास्ता.
Valmiki Status

Maharishi Valmiki Quotes : जय वाल्मीकि प्रभु जय वाल्मीकि आदि‍ वाल्मीकि नमो नम: ब्रह्म वाल्मीकि नमो नम:

रामयण को जिसने रच डाला,
जो संस्कृत का कवि है महान,
ऐसे हमारे पूज्य गुरूवर
के चरणों में शत-शत प्रणाम.
Happy Valmiki Jayanti

रामायण जैसा महाकाव्य गुरूवर आपने रच दिया,
सत्य से और कर्तव्य से जीवन जीने का सच दिया.
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Valmiki Jayanti

गुरु हम सबको देता है ज्ञान,
गुरू होता है सबसे महान,
वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर
आओ अपने गुरू को करें प्रणाम.
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

Valmiki Shayari

मेरे गुरूवर ने रामायण में ज्ञान की बातें कहीं,
जिसने समझ लिया, उसके जीवन में दुःख नहीं.
Happy Valmiki Jayanti

महर्षि वाल्मीकि ने रामयण लिख
मानवता पर उपकार किया है,
इसलिए आज उनकी जयंती पर
पूरा विश्व उन्हें नमस्कार किया हैं.
Happy Valmiki Jayanti

मेरे पूज्य प्रभु सीता-राम है,
इनके चरणों में मेरा नमस्कार है,
सुबह उठकर में इनका नाम लूँ
इनके बताये मार्ग पर पूरा जीवन चलूँ.

Valmiki Jayanti Status

आदि कवि महर्षि वाल्मीकि को बंदन है,
रामायण रचयिता के चरणों की धूल भी चंदन है.
Happy Valmiki Jayanti

संत दूसरों को दुःख से बचाने के लिए
अनेकों कष्ट सहते हैं,
केवल ज्ञान की बातें कहते है
इसलिए वो हमारे हृदय में बसते हैं.

Maharishi Valmiki Jayanti Whatsapp Status : गुरु होता है सबसे महान जो देता है सबको ज्ञानआओ इस वाल्मीकि जयंती पर करें अपने गुरु को प्रणाम

सम्पूर्ण संसार को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम
का परिचय कराने वाले आदि कवि
महर्षि वाल्मीकि की जन्मदिवस
शरद पूर्णिमा पर शुभकामनाएं
Happy Valmiki Jayanti

वाल्मीकि शायरी

आपको ज्ञान मिले ऋषि वाल्मीकि से,
धन-दौलत-वैभव मिले माँ लक्ष्मी से,
शक्ति मिले आपको आदि शक्ति माँ दुर्गा से,
सुख-शांति-उन्नति मिले प्रभु श्री राम से.
Valmiki Shayari

महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा प्रभु श्री राम जी की,
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामयाण की.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
वाल्मीकि शायरी

दर्शन देख देख मै जिवा.. चरण धोए धोए मै पिवा
वाल्मीकि प्रभु सबसे ऊचें..मै सबना तो नीवा !!
जय वाल्मीकि

आश्विन माह में शरद पूर्णिमा के दिन
महर्षि वाल्मीकि इस धरती पर आयें,
रच दिया महाकाव्य रामायण को
जो हर इंसान के हृदय को छू जायें.
Happy Valmiki Jayanti

Valmiki Jayanti Quotes

गुरु का दिया ज्ञान जीवन रुपी नाव को पार लगाता है,
सत्य का ज्ञान देकर, सुखमय जीवन जीना सिखलाता है.
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

ज्ञान की खान है महर्षि वाल्मीकि,
इंसान को बनाते इंसान है महर्षि वाल्मीकि,
सत्य का नाम हैं महर्षि वाल्मीकि,
सबसे महान है महर्षि वाल्मीकि.
ऐसे महान गुरू की जयंती पर आपको पूरे परिवार सहित बधाई.

महर्षि वाल्मीकि का दिया ज्ञान पायें,
आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आयें.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

मेरे सभी देश वासियों को,
माता-पिता, भाई-बहनों को,
वाल्मीकि जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं

मानव ने जब मानव को मारा है,
तब-तब मानवता ही हारा है,
असत्य-अधर्म का इस धरती से नाश हो,
सत्य और धर्म का चारों तरफ़ वास हो.
वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनयें
Happy Valmiki Jayanti

देखत बन सर सैल सुहाए।
वाल्मीक आश्रम प्रभु आए।
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

तुम त्रिकालदर्शी मुनिनाथा,
विश्व बिद्र जिमि तुमरे हाथा।
संस्कृत के प्रथम महाकाव्य रामायण की रचना करने वाले
आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी कि जयंती पर शत शत नमन।
Happy Valmiki Jayanti

Maharishi Valmiki Jayanti शेयर करें Wishes और बोलें जीवन में आप हमेशा सच के मार्ग पर चलें, आपको वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img