1. Home
  2. Lifestyle

बॉडी हेयर हटाने के लिए वैक्सिंग के बाद हो जाते हैं दाने, तो तुरंत आज़माएं ये उपाय

बॉडी हेयर हटाने के लिए वैक्सिंग के बाद हो जाते हैं दाने, तो तुरंत आज़माएं ये उपाय
कई बार ऐसा होता है कि रैशेज या दाने तुरंत दिखने लगते हैं। वहीं कभी ऐसा भी होता है कि ये दाने दो-तीन दिन या हफ्ते बाद उभरने लगते हैं।

अनचाहे बालों को हटाने के लिए ज्यादातर महिलाएं वैक्सिंग करती हैं। इससे नि सिर्फ बाल हटते हैं बल्कि रूखी और डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं। हालांकि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

इनमें रैशेज या दाने बहुत कॉमन हैं। चेहरे या किसी सेंसिटिव बॉडी पार्ट पर ऐसे दाने ज्यादा दिखाई देते हैं। अगर आपको भी ऐसी दिक्कत है तो यहां कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। तुरंत राहत देगा ये उपाय
बॉडी हेयर हटाने के लिए वैक्सिंग एक सेफ तरीका माना जाता है।

इस प्रॉसेस में बाल जड़ से हटते हैं तो ग्रोथ देर से होती है। साथ ही कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि लगातार वैक्सिंग करते रहने से बाल हल्के भी होने लगते हैं। अगर वैक्सिंग के बाद आपको स्किन पर दाने दिखते हैं तो इसके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय कर सकती हैं।

कई बार ऐसा होता है कि रैशेज या दाने तुरंत दिखने लगते हैं। वहीं कभी ऐसा भी होता है कि ये दाने दो-तीन दिन या हफ्ते बाद उभरने लगते हैं। इन दानों में जलन होती है और देखने में भी ठीक नहीं लगते। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो वैक्सिंग के बाद इस पर आइसक्यूब्स रब कर लें।

ऐलोवेरा भी देगा राहत

ये दाने इनफ्लेमेशन की वजह से भी होते हैं तो बर्फ लगाने से इनमें आराम मिलता है। ऐसा करने से दाने नहीं होंगे। अगर दाने हो गए हैं और इनमें जलन हो रहे है तो बर्फ लगाएं तुरंत आराम मिलेगा। वैक्सिंग से स्किन खिंचती है तो नैचुरली अंदर से कुछ रिऐक्शंस होते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।