Suhagan Stri ko Baal Kab Dhona Chahiye : सुहागिन महिलाएं सप्ताह में इस दिन धोएं अपने बाल, नहीं तो आ जाएगा संकट
Best days to wash hair for married women : हमारे हिंदू धर्मशास्त्रों में कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिनको करने से घर में सुख शांति और संपदा बढ़ती है। हम आपको आज की पोस्ट में hair wash on saturday is good or bad, washing hair on friday hindu, best day to wash clothes astrology, scientific reason for not washing hair on tuesday, best days to wash hair astrology in telugu के बारे में बताएंगे।
हिन्दू धर्म में कई परंपराओं एवं रीति रिवाजों का सदियों से प्रचलन है। कई ऐसी परंपराएं एवं धारणाएं आज भी भारतीय हिंदू समाज में विद्यमान हैं। इन परम्पराओं का कोई धार्मिक या वैज्ञानिक आधार नहीं है फिर भी इनका अनुसरण प्रायः हर घर में किया जाता है।
सुहागन स्त्री को बाल कब धोना चाहिए
साथ ही सुहागन स्त्री को सिर कब धोना चाहिए, शनिवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं, एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं, स्त्रियों को बाल कब धोना चाहिए, पीरियड में शुक्रवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं, पूर्णिमा के दिन सिर धोना चाहिए कि नहीं, पीरियड में बाल किस दिन धोना चाहिए.
बाल किस दिन धोना चाहिए किस दिन नहीं, बुधवार को बाल धोना चाहिए, औरत को कौन से दिन बाल धोना चाहिए, क्या पीरियड में शुक्रवार को बाल धो सकते हैं, लड़कियों को हफ्ते में कितने दिन बाल धोने चाहिए इन सवालों का सही जवाब भी आपको बताएंगे।
सुहागिन स्त्रियों के बाल धोने के नियम
ऐसी मान्यता है कि सप्ताह के कुछ विशेष दिन यदि सुहागिन महिलाएं अपने बाल धोती हैं तो ये उनके पति एवं परिवार के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ज्यादातर ऐसी मान्यता है कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन स्त्रियों को बाल नहीं धोने चाहिए।
कई जगह सोमवार को भी बाल धोना वर्जित माना जाता है। इसके अलावा अमावस्या, पूर्णिमा एवं एकादशी को भी सुहागिन स्त्रियों के बाल न धोने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष के अनुसार यदि देखा जाए तो इन दिनों चंद्रमा उच्च या नीच स्थिति में होता है।
सप्ताह के दिनों में बाल धोने का असर
हिंदू धर्म में बहुत से नियम बनाएं गए हैं जिनका पालन हमें बच्चपन से ही करना बता दिया जाता है, फिर यहीं नियम हमारी आदत बन जाते हैं. इन्हीं में से एक नियम है बाल धोने का नियम, बाल धोने के लिए कई दिन अशुभ माने जाते हैं और कई दिन इसमें विशेष भी बताएं गए हैं, आइये जानते हैं विस्तार से हफ्ते में कौन से वो शुभ दिन जिस दिन बाल धोने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और किस दिन बाल बिलकुल नहीं धोने चाहिए.
सोमवार को न धोएं बाल
धर्म शास्त्रों के मुताबिक सुहागिन महिलाओं को सोमवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए. खासतौर पर जिन महिलाओं की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अशुभ हो उन्हें कतई सोमवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से परिवार की उन्नति नहीं होती है.
मंगलवार को सुहागन महिला का सिर धोना अच्छा नहीं
मंगलवार के दिन भी सुहागन महिला का सिर धोना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है. यदि किसी स्थिति में बाल धोना पड़े तो महिला को सिर धोने में आंवले के रस या आंवले के चूर्ण का इस्तेमाल करना चाहिए.
बुधवार को बाल धो सकती हैं
बुधवार के दिन सुहागिन महिलाएं बाल धो सकती हैं. हालांकि जिन महिलाओं के छोटे भाई-बहन हैं उन्हें उस दिन बाल धोने से बचना चाहिए. यदि बुधवार के दिन बाल धोना पड़े तो बाल धोने से पहले अपने बालों में तुलसी के चार-पांच पत्ते लगा लें.
गुरुवार को भी न धोएं अपने केश
गुरुवार को भी सुहागिन महिलाओं को बाल धोने से मना किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन बाल धोने से पति की आयु कम होती है। संतान संबंधी समस्या भी रहती है। ऐसा करने से घर-परिवार में बरकत नहीं रहती है। साथ ही कई प्रकार की आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं। ज्योतिष के अनुसार महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है संतान का कारक होता है। इसलिए यदि ऐसे में सुहागिन महिलाएं बाल धोती हैं तो इसका असर उनके पति एवं संतान पर पड़ता है। इनकी उम्र क्षीण होती है। उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
शुक्रवार बाल धोने के लिए शुभ
सुहागिन महिलाओं को बाल धोने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार का माना गया है. शुक्रवार को सिर धोने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं घर में बरकत रहती है. कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
शनिवार को कभी केश न धोएं
सुहागिन महिलाओं को कभी शनिवार के दिन सिर नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से शनि देवता नाराज होते हैं. यदि कभी शनिवार के दिन बाल धोना पड़े अपने बालों में सबसे पहले कच्चा दूध लगाएं.
रविवार को भी करें परहेज
वैसे तो रविवार के दिन भी सुहागिन महिलाओं का बाल धोना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण ज्यादातर लोग रविवार को ही बाल धोते हैं.
एकादशी, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बाल बिलकुल ना कटवाएं और ना ही धोए. असर लोग इन दिनों व्रत करते हैं और दिन की शुरुवात में नहाते समय बाल धो लेते हैं और पूजा पाठ करते हैं. लेकिन इन तीनों पर बालों को ना धोएं. व्रत रखने से एक दिन पहले ही बालों को साफ कर लें, लेकिन आप अगर व्रत वाले दिन बाल धोना चाहती हैं या जरुरी हो तो कच्चे दूध को पानी में मिलकर सिर धो लें.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।