Valentine's Day gift : ये गिफ्ट देकर वाइफ या पार्टनर को कर सकते हैं खुश
Haryana News Post : Valentine's Day gift ideas : बीते कल यानी 7 फरवरी 2023 से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। बीते दिन रोज डे था और आज प्रपोज डे है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे। इस दिन लोग अपने प्रेमी, पत्नी को गिफ्ट देने के तौर पर कार्ड, फूल और चॉकलेट जैसे पारंपरिक उपहारों को चुनते हैं। जबकि कुछ लीक से हटकर विचारों को पसंद करते हैं। तो चलिए जानते हैं वाइफ या फिर पार्टनर को कौन सा गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
ऐसे करें वैलेंटाइन वीक की शुरुआत?
रोज डे
Valentine's Day gift ideas : रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं जिससे आप प्यार करते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए आपको जिससे भी प्यार है, उसे आज के दिन गुलाब देना ना भूलें।
प्रपोज डे
रोज डे के बाद अगला दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन का हर उस इंसान को बेसब्री से इंतजार होता है जो किसी को प्रपोज करना चाहता है। यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है। इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉलेट दे सकते हैं। चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं।
टेडी डे
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। महिलाओं को टेडी काफी पसंद होते हैं। इस दिन आप अपनी दोस्त या पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं।
प्रॉमिस डे
वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े, शादीशुदा कपल एक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं। आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कोई खास वादा कर उसके लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं।
हग डे
वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है। आप भी इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।
किस डे
वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे होता है। आपको जिससे भी प्यार है, आप इस दिन उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं।
वैलेंटाइन्स डे
वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन को हर कोई अपने पार्टनर के लिए अपने-अपने तरीके से खास बनाने की कोशिश करते हैं। वैलेंटाइन्स डे पर लोग अपने पार्टनर से जिंदगीभर साथ रहने का वादा करते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़ों को ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताना चाहिए और एक-दूसरे को एहसास कराना चाहिए कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
वाइफ या पार्टनर को ये गिफ्ट दे सकते हैं?
अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक है तो फिटनेस ट्रैकर सबसे बेस्ट आॅप्शन है। वहीं अगर आपका बजट 5 हजार रुपये से कम है तो स्मार्टवॉच परफेक्ट आॅप्शन है। प्रीमियम से लेकर किफायती तक आप हर कीमत में स्मार्टवॉच को पा सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर आप हेडफोन पर निवेश कर सकते हैं। प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल एयरपोड्स 3 जनरेशन से लेकर किफायती रेंज में ईयरफोन के लिए विभिन्न विकल्प मिल सकते हैं। इसके अलावा आप ईयरबड्स भी चुन सकते हैं।
हाल ही में कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन भी कुछ पुराने स्मार्टफोन्स को और किफायती बनाने के लिए उन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज आफर दे रहे हैं। आप अपने पार्टनर को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर आपकी वाइफ या पार्टनर म्यूजिक या मूवी लवर है तो आप स्पीकर्स गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में कई स्मार्ट स्पीकर्स आ गए हैं, जिन्हें आप गिफ्ट के तौर पर चुन सकते हैं। जेबीएल, बोस, सोनी, ब्लौपंकट और कई ब्रांड्स के स्पीकर्स सस्ते में मिल जाएंगे।
Chocolate Day Messages Wishes for Friends : चॉकलेट डे 2024 पर फ्रेंड्स को भेजें ये लाजवाब मैसेज
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।