Himachal Monsson: हिमाचल पहुंचा मॉनसून, राज्य में भारी बारिश के साथ दी मॉनसून ने दस्तक

Himachal News, Himachal Monsson Updates, शिमला। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे दी है। मानसून के आगमन पर राज्य में भारी बारिश हुई है और अगले दो दिन राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।
मॉनसून की व्यापक बारिश ने कहर बरपा दिया है। राज्य के विभिन्न भागों में मूसलाधार वर्षा ने तबाही मचा दी है। राजधानी शिमला में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं पेश आईं। कई पेड़ धराशायी हुए और कई जगह मलबे की चपेट में गाडिय़ां आ गई है।
सोलन के चायल कोटी में हुए भूस्खलन से कालका-शिमला रेल मार्ग अवरुद्ध होने से रेलों की आवाजाही भी ठप हो गई है। चंबा जिला के भरमौर में कुंगली जोत के समीप हिमस्खलन होने के कारण 290 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक क्षेत्र के नौ भेड़ पालकों की भेड़-बकरियों की मौत हुई है। भेड़ पालक इस हादसे वाले रास्ते से गुजर रहे थे कि हिमस्खलन होने से भेड़-बकरियां इसकी चपेट में आ गईं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घण्टों में मंडी जिला के कटौला में 163 मिमी., चंबा के सिंहुता में 160 मिमी., सोलन के कसौली में 145, कांगड़ा में 143, शिमला शहर में 99, गोहर में 81, पण्डोह में 74, सुंदरनगर में 70 और पच्छाद में 65 मिमी. वर्षा हुई है।
शिमला के कृष्णा नगर में मलबे की चपेट में आई चार गाड़ियां
राजधानी शिमला के कृष्णा नगर में भारी बारिश के बाद पानी व तेज़ बहाव ने नाले का रुख बदल दिया। जिसने मलबे के साथ चार गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ियां तो क्षतिग्रस्त हुई ही, साथ ही स्लाटर हाउस को जाने वाली सड़क में भी सारा मलबा आ गया और सड़क नाले में तब्दील हो गई। समरहिल में पेड़ गिरने से सड़क बंद हो गई है। ढली बाईपास रोड भी मलबा आने से नेशनल हाईवे-पांच कुछ समय के लिए बंद रहा।
समिट्री के पास निर्माणाधीन टनल का मलबा लोअर समिट्री में खड़ी तीन गाड़ियों पर गिरा
राजधानी के उपनगर संजौली में समिट्री के पास निर्माणाधीन टनल का मलबा लोअर समिट्री में खड़ी तीन गाड़ियों पर जा गिरा। मलबे में आधी गाड़ियां दबी हैं और सड़क भी बाधित है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार व रमेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि टनल का निर्माण कार्य चला हुआ है, जिससे पानी का बहाव सड़क व घरों की तरफ़ मोड़ दिया गया है, जिससे आने वाली बरसात में और भी भारी नुकसान होने की आशंका है।
चौपाल में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, राजगढ़ में पंजाब रोडवेज की बस लैंड स्लाइड की चपेट में आई
सिरमौर के राजगढ़ के बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट की बस लैंड स्लाइड की चपेट में आने से लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। वहीं, शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में बस में सवार चालक व परिचालक घायल हुए हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।