1. Home
  2. National

Lucknow summer special trains: गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ से सफर बनेगा आसान, 4 समर स्पेशल ट्रेनें शुरू

Lucknow summer special trains: गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ से सफर बनेगा आसान, 4 समर स्पेशल ट्रेनें शुरू
Lucknow news in Hindi: लखनऊ से 4 समर स्पेशल ट्रेनें शुरू: दिल्ली, वाराणसी, कटरा, ग्वालियर, बरौनी, बेंगलुरु तक सफर आसान। 10 अप्रैल-30 जून 2025 तक चलेंगी। गर्मी छुट्टियों में भीड़ कम करने की रेलवे योजना। वैष्णो देवी और गोरखपुर रूट भी शामिल।

Lucknow summer special trains route detail news: गर्मियां शुरू हो गई हैं, और त्योहारों का मौसम खत्म होने के बाद अब छुट्टियों का दौर आने वाला है। गांव-घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत की खबर दी है।

Lucknow summer special trains का रूट और टाइम टेबल

लखनऊ रेलवे मंडल ने गर्मी की भीड़ को देखते हुए 4 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है, जो दिल्ली, वाराणसी, कटरा, ग्वालियर, बरौनी और बेंगलुरु जैसे शहरों को जोड़ेंगी। ये ट्रेनें सफर को आसान और आरामदायक बनाने का वादा करती हैं। तो अगर आप भी छुट्टियों में कहीं घूमने या अपनों से मिलने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

दिल्ली-वाराणसी का सफर होगा सुहाना

नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (04023/04024) 10 से 15 अप्रैल 2025 तक आपके लिए तैयार रहेगी। दिल्ली से यह ट्रेन शाम 7:25 बजे चलेगी, सुबह 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी और 9:45 बजे वाराणसी। वापसी में वाराणसी से शाम 6:35 बजे निकलकर यह रात 12:20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 8:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, रायबरेली जैसे स्टेशन पड़ेंगे। यह ट्रेन छोटी छुट्टियों के लिए बिल्कुल सही है।

वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान

अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन (04203/04204) आपके लिए है। 10 से 15 अप्रैल तक चार फेरे लगाने वाली यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:35 बजे कटरा पहुंचेगी। रास्ते में यह शाम 7:35 बजे आलमनगर स्टेशन से गुजरेगी। वापसी में कटरा से रात 11:45 बजे निकलकर यह अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। भक्तों के लिए यह बड़ी सौगात है।

ग्वालियर से बरौनी और बेंगलुरु से गोरखपुर

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (04137/04138) 6 अप्रैल से 30 जून तक हर बुधवार और रविवार को चलेगी। ग्वालियर से सुबह 7:10 बजे शुरू होकर यह अगले दिन सुबह 8 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी से सुबह 9:45 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे ग्वालियर आएगी। वहीं, बेंगलुरु-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (06529/06530) 12 से 30 मई तक हर सोमवार को बेंगलुरु से और हर शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी। ये ट्रेनें लंबी दूरी के सफर को आसान बनाएंगी।

रेलवे का यह कदम गर्मियों में बढ़ने वाली भीड़ को कम करने की कोशिश है। टिकट बुकिंग जल्द शुरू होगी, तो तैयार रहें और अपने सफर को मजेदार बनाएं। चाहे परिवार से मिलना हो या घूमने का मन हो, ये ट्रेनें आपका साथ देंगी।

Anant Nagar Awasiya Yojna: लखनऊ में घर का सपना अब हकीकत, CM योगी ने शुरू की अनंत नगर आवासीय योजना


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub