1. Home
  2. National

Maharishi Valmiki Airport in Ayodhya: इन शहरों से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू, जानें कितना है किराया

Ram Mandir Ayodhya: इन शहरों से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू, जानें कितना है किराया, maharishi valmiki airport in ayodhya flight and fare details
Ayodhya airport flight and fare details: दिल्ली से अयोध्या तक का किराया लगभग 3600 रुपए है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान टिकट के दाम 20 जनवरी तक 12000 से 14000 रुपए तक भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं किन शहरों से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट हैं। 

Haryana News Post, (नई दिल्ली) Ram Mandir Ayodhya airport flight and fare details in Hindi : अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 6 जनवरी को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी।

maharishi valmiki airport in ayodhya ram mandir flight and fare details

यह दोपहर 1.15 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी। इसकी कुल दूरी 1 घंटा 20 मिनट होगी। इसके बाद 10 जनवरी से लोगों को दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली की फ्लाइट मिलेगी, लेकिन इसका एक टाइम होगा।

वहीं 11 जनवरी से लोगों को नियमित तरीके से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हफ्ते में केवल 3 दिन फ्लाइट चलेंगी।

यह मंगलवार-गुरुवार और शनिवार होगी, जोकि सुबह 9.10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरेगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट रात 11.30 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 1.40 तक अहमदाबाद पहुंच जाएगी।

दिल्ली से अयोध्या का कितना किराया

दिल्ली से अयोध्या तक का किराया लगभग 3600 रुपए है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान टिकट के दाम 20 जनवरी तक 12000 से 14000 रुपए तक भी हो सकते हैं।

वहीं अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसके लिए टिकट की कीमत लगभग 4500 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है।

लेकिन 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच टिकट की कीमत 15000 रुपए भी हो सकती है।

राम मंदिर को लेकर उत्साह 

हर गली-मोहल्ले, नगर-कूचे में रहने वाला बच्चा-बच्चा जानता है कि आने वाली 22 तारीख 140 करोड़ भारतवासियों के लिए कितनी ज्यादा खास होने वाली है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोध्या में एक शानदार उत्सव होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से जारी हैं।

एक तरफ जहां इस समारोह के लिए अयोध्या प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान राम की मूर्ति का चयन भी हो गया है।

अयोध्या में इतना सब कुछ चल ही रहा था कि बीते साल की 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करके रामनगरी के लोगों को एक बड़ा तोहफा भी दे दिया। 

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या की खासियत

दरअसल, रामलला के शानदार उत्सव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में अलग-अलग विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग-वंदे भारत, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम भी लोगों को तोहफे में दिया।

इस एयरपोर्ट को पूरी तरह से भगवान राम से जोड़ा गया है, जिसकी दीवारों पर भी आपको श्री राम से जुड़ी सजावट देखने को मिलेगी।

यही नहीं, एयरपोर्ट के उद्घाटन के तुरंत बाद एक इंडिगो फ्लाइट ने दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी, जिसमें पायलट कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर शामिल थे।

आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 821 एकड़ भूमि मुहैया कराई गई थी।

अयोध्या में यहां जरूर घूमें 

अयोध्या पहुंचने के बाद जब आप महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे, तो आपको बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थर देखने को मिलेंगे, जिन्हें भगवान राम मंदिर के निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है।

इस तरह के पत्थर का प्रयोग प्राचीन इमारतों में किया जाता था। वहीं इसके बाद आपको रामलला सदन मंदिर के भी दर्शन हो जाएंगे।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि से कुछ कदम की दूरी पर यह मंदिर स्थित है। इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप दक्षिण भारत के किसी मंदिर में हैं।

इसके अलावा आप अमावा राम मंदिर भी जा सकते हैं। अमावा राम मंदिर अयोध्या कोट में है। हनुमान गढ़ी से आगे बढ़ने पर रामजन्म भूमि जाने वाले रास्ते पर यह मंदिर पड़ता है।

Ram Mandir Ayodhya : अपने शहर से अयोध्या कैसे पहुंचे, जानें ट्रेन और फ्लाइट से कितना टाइम लगेगा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।