LPG Cylinder Price: सरकार नए साल में 450 रुपए में देगी गैस सिलेंडर

Haryana News Post, (जयपुर) LPG Cylinder Price : प्रदेश में 1 जनवरी से उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन धारियों को एलपीजी सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में की। मुख्यमंत्री बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। बाद में सरकार ने इसे अपने 100 दिन के संकल्प पत्र में भी शामिल किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने इन कनेक्शनधारियों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की शुरुआत की थी, जो 1 अप्रैल से लागू हुई थी। भजन लाल सरकार इस सिलेंडर को अब 50 रुपए और सस्ता करने जा रही है।
52 करोड़ का अतिरिक्त भार
सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य के वित्तीय कोष पर हर महीने 52 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। वर्तमान में तेल-गैस कंपनियां 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 906 रुपए में उपलब्ध करवा रही हैं। केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
राज्य में वर्तमान में 70 लाख उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारी हैं। इसमें करीब 66 लाख उज्जवला के हैं, जबकि 4 लाख बीपीएल कनेक्शनधारी। केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को 300 रुपए सब्सिडी देने के बाद राज्य सरकार को 156 रुपए सब्सिडी अलग से देनी पड़ेगी। राज्य में वर्तमान में इन कनेक्शनधारियों की तरफ से 30 लाख सिलेंडर हर महीने रिफिल करवाए जा रहे हैं।
योजना का नाम बदलेगी सरकार
भजन लाल सरकार इस योजना को लागू करने के साथ ही इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम भी बदलेगी। गहलोत सरकार ने इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से शुरू किया था।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।