1. Home
  2. National
  3. Rajasthan

Rajasthan News : राजस्थान की हर परीक्षा में अब पांचवां विकल्प भी, यूपीएससी और आरपीएससी की तर्ज पर नकल रोकने की कोशिश

Rajasthan News : राजस्थान की हर परीक्षा में अब पांचवां विकल्प भी, यूपीएससी और आरपीएससी की तर्ज पर नकल रोकने की कोशिश
Rajasthan gov exams 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में कई परीक्षाएं कराने जा रहा है। सभी परीक्षाओं के लिए ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प लागू किया गया है। अब ओएमआर शीट में उत्तर भरने के लिए ए, बी, सी, डी के साथ ई विकल्प भी दिया जाएगा। परीक्षार्थी यदि चारों विकल्पों में से किसी एक को नहीं भरता है तो उसे पांचवां "ई' विकल्प चुनना होगा।

Haryana News Post, (जयपुर) Rajasthan RPSC news : संघ लोक सेवा आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग की तर्ज पर अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है।

नए साल 2024 में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में नया नियम लागू कर दिया गया है। पांचवें विकल्प में उत्तर हां या ना में भरना अनिवार्य होगा। इससे अब परीक्षाओं में नकल पर लगाम लग सकेगी।

जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में कई परीक्षाएं कराने जा रहा है। सभी परीक्षाओं के लिए ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प लागू किया गया है। अब ओएमआर शीट में उत्तर भरने के लिए ए, बी, सी, डी के साथ ई विकल्प भी दिया जाएगा।

परीक्षार्थी यदि चारों विकल्पों में से किसी एक को नहीं भरता है तो उसे पांचवां "ई' विकल्प चुनना होगा। अर्थात उसे पांचवें विकल्प में हां या ना में उत्तर लिखना जरूरी होगा। पांचवें विकल्प में "हां' या "ना' भरने पर आगे ओएमआर शीट में किसी तरह का फेरबदल संभव नहीं होगा। इस विकल्प को बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर रिलीज किया है।

यूं रुकेगी नकल

ओएमआर शीट में ए, बी, सी, डी चार विकल्प के साथ पांचवां विकल्प ई होगा। यदि परीक्षार्थी चारों विकल्प में से कोई एक नहीं चुनता है तो उसे पांचवां विकल्प "ई' भरना ही होगा। "ई' विकल्प में उत्तर "हां' या "ना' भरना होगा। पांचवां विकल्प चुनने अर्थात उत्तर "हां' या "ना' में भरने के बाद ओएमआर शीट (आंसर शीट) में बाद में नकल किए जाने अर्थात फेरबदल करना संभव नहीं होगा।

यह भी है नियम 

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि यदि कोई अभ्यर्थी पांचों में से कोई भी विकल्प नहीं चुनता है तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1/3 अंक घटाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को अब 10 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा, ताकि वह यह जांच सके कि उन्होंने पांच में किसी एक सर्कल को डार्क किया है या नहीं। जो अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी 5 विकल्प में से एक का चयन नहीं करता है तो उसे अयोग्य करार दिया जाएगा।

नए साल में होंगी ये परीक्षाएं 

राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग जाने से कई भर्ती परीक्षाएं अटक गई थीं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब ये तमाम परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। नए साल 2024 में संविदा नर्स भर्ती, सूचना सहायक भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती, पशु परिचर भर्ती आदि आयोजित करेगा। इन सभी परीक्षाओं में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प लागू कर दिया गया है।

Jaisalmer Corona Cases : जैसलमेर में कोरोना के दो पॉजिटिव मिले, घबराने की जरूरत नहीं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub