1. Home
  2. National

सोना ग्राहकों का खिल उठा चेहरा, 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड मात्र इतने रुपये में खरीदें

सोना ग्राहकों का खिल उठा चेहरा, 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड मात्र इतने रुपये में खरीदें
आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले महानगरों में रेट की जानकारी जरूर कर लें, जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 

देशभर के सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर असमंजस की स्थिति पनप रही है। फिर भी अब अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है।

सोना अब अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,500 रुपये कम में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं। दूसरी ओर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना पड़ सकता है।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के रेट और भी ऊपर जा सकते हैं, जिससे पहले आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर लें। देश में बीते 24 घंटों में 24 कैरेट/22 कैरेट के सोने के रेट में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीते 24 घंटे में रेट में 300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वीरवार सुबह 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 57,900 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,040 रुपये दर्ज की गई।

देश के इन महानगरों में जानिए सोने का ताजा रेट

आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले महानगरों में रेट की जानकारी जरूर कर लें, जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,285 रुपये दर्ज किया गया।

जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये रही। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 58,020 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,200 रुपये दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 57,870 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,050 रुपये रही। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 57,870 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 53,050 रुपये रही।

ओडिशा की रजाधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 57,870 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 53,050 रुपये दर्ज की गई। बीते एक दिन पहले सोने के रेटे में 110 रुपये की गिरावट दर्ज की गई ।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।