1. Home
  2. National

Train Ticket Rules: रक्षाबंधन 2024 पर ऐसे मिलेगी आपको कंफर्म सीट, जानें प्रोसेस

Train Ticket Rules: रक्षाबंधन 2024 पर ऐसे मिलेगी आपको कंफर्म सीट, जानें प्रोसेस
रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग का ऑप्सन दिया है, जिससे नए नियम से लाखों लोगों को सहुलियत होने वाली वाली है। नियम के अनुसार, यहां पर इसमें आप ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले से लेकर 5 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे की इस सुविधा से लाखों यात्रि लाभ उठा सकते हैं।

नई दिल्ली, Raksha Bandhan 2024 Current Train Ticket Rules: देश में लाखों की संख्या में यात्री भारतीय रेल से सफर करते हैं, और गतव्य स्थान पर पहुंचते हैं। हालांकि खासकर छुट्टियां और त्योहार के मौके पर लोगों के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना एक मुश्किल भरा काम होता है। जिससे लोगों को तरह-तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है। यहां पर जबदस्त खास जानकारी में ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जो आप को कंफर्म सीट दिला सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह कि इस समय रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है, जिससे लाखों की संख्या में लोग अपने घर जाने की तैयारी में है। लोग अपने-अपने स्थान पर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक करने की प्रयास कर रहे हैं। आप को बता दें कि रेलवे का नया नियम सामने आया है, जिससे 5 मिनट पहले टिकट बुक कर सकते हैं। मगर यहां पर ये शर्त होती है।

भारतीय रेलवे ट्रेन में टिकट बुक करने के कई ऑप्सन देता है। जिससे आप प्लेटफॉर्म पर जाकर ट्रेन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं, घर बैठे ऑनलाइन तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं, इसके आलावा लोगों को तत्काल टिकट बुक करने का ऑप्सन मिलता है।

5 मिनट पहले करें टिकट बुक

अगर  आप को जरुरी यात्रा करनी हैं, तो यह ट्रिक अपना सकते हैं, जिससे लाखों यात्रियों के सुविधा के लिए ट्रेन में कोई भी सीट खाली न रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिले तो नया नियम आ गया है।

जिसे रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग का ऑप्सन दिया है, जिससे नए नियम से लाखों लोगों को सहुलियत होने वाली वाली है। नियम के अनुसार, यहां पर इसमें आप ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले से लेकर 5 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे की इस सुविधा से लाखों यात्रि लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे मिलेगी कंफर्म सीट

भारतीय रेलवे ट्रेन में टिकट करने के लिए ऐसी कई सुविधाएं देते हैं, जिसमें तत्काल बुकिंग का ऑप्शन होता है। लेकिन इस समय तत्काल में बुकिंग करना पाना इतना भी आसान नहीं रहा है। जिससे आपको कंफर्म टिकट मिल जाए। लोगों कि शिकायत रहती हैं कि तत्काल बुकिंग में जल्द ही सीटे भर जाती है, जिससे यहां पर लोगों के लिए बड़ी मुश्किल में कंफर्म टिकट मिल पाती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।