1. Home
  2. National
  3. Uttarakhand

Ankita Bhandari murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी व पूर्व मंत्री के बेटे के रिसार्ट पर चला बुलडोजर

Ankita Bhandari murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी व पूर्व मंत्री के बेटे के रिसार्ट पर चला बुलडोजर
Ankita Bhandari Rishikesh: रिसॉर्ट में चल रही अय्याशी का खुलासा करने पर अंकिता को मार डाला। पुलिस ने हत्याकांड में पुलकित के अलावा उसके दो साथियों सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है। विनोद आर्य बीजेपी की उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहे हैं। वे बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं।

उत्तराखंड न्‍यूज : Rishikesh News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद अंकिता भंडारी मर्डर मामले में आरोपी व बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य  के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया। पुलकित पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है और अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिशेप्सनिस्ट थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियां चल रही थी और अंकिता ने इसका खुलासा करने की धमकी दी थी। इसी वजह से पुलकित पर साथियों के साथ  19 वर्षीय अंकिता की हत्या करवाने का आरोप है। उसका शव पांच दिन बाद हरिद्वार में नहर से मिला है।

मुख्य आरोपी पुलकित के अलावा दो और गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याकांड में पुलकित के अलावा उसके दो साथियों सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है। विनोद आर्य बीजेपी की उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहे हैं। वे बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं। विनोद आर्य के भाई अंकित आर्य उत्तराखंड ओबीसी कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष हैं। उन्हें भी प्रदेश के मंत्री का दर्जा मिला है। इसी कारण इस मामले में मुख्यमंत्री धामी को हस्तक्षेप करना पड़ा।

रिसॉर्ट के बपास बैराज की नहर में मिला अंकिता का शव

अंकिता की हत्या पिछले सप्ताहांत हुई है। वह 18-19 सितंबर से लापता थी। अंकिता के पिता ने इसके बाद रिसॉर्ट के कर्मियों से पूछताछ की थी। पता न चलने पर फिर उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी अंकिता का पता लगाने के  लिए अभियान चला। पुलिस ने इस बीच शक के आधार पर पुलकित से पूछताछ की और उसने उसे (अंकिता) धक्का देकर गंगा में गिराने की बात कबूल ली। इसके बाद बचाव  कर्मियों ने अंकिता का शव चिल्ला पावर हाउस के नजदीक  एक नहर से बरामद किया।

पुलिस को 18 सितंबर को सूचना दी गई

पुलिस के मुताबिक, उन्हें 18 सितंबर को अंकिता के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि अंकिता 17 सितंबर की रात लगभग आठ बजे पुलकित आर्य व अन्य के साथ  ऋषिकेश गई थी। पुलकित के साथ उसके रिजॉर्ट का मैनेजर सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुुलकित गुप्ता भी ऋषिकेश गया था। ऋषिकेश से लौटते समय तीनों आरोपी चीला रोड के किनारे शराब पीने के मकसद से रुके। अंकिता इंतजार करती रही। शराब पीने के बाद तीनों आरोपी अंकिता से झगड़ने लगे।

लड़की पर भी कस्टमर्स से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे आरोपी

सूत्रों के अनुसार अंकिता ने पुलकित रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियां चलने का विरोध किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित अंकिता पर भी कस्टमर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इस अंकिता ने उन्हें कहा कि वह सभी को रिसॉर्ट में जारी गतिविधियों के बारे में बता देगी। इसी गुस्साए पुलकित और उसके साथियों ने लड़की को नहर में धकेल दिया।

Also Read: अब सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कटेंट


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img