1. Home
  2. National
  3. Uttarakhand

New Year 2023 मनाने उत्तराखंड जा रहे हैं तो इन नियमों को करें फालो, नहीं तो लगेगा जुर्माना

Uttarakhand New Year COVID rules Uttarakhand police guidelines for new year
हजारों लोग Uttarakhand में New Year नया साल मनाने के लिए जाते हैं। यहां COVID rules तय किए गए हैं। इनका पालन करना जरूरी है। आइए आपको Uttarakhand police guidelines for new year बताते हैं ताकि आपकी यात्रा में किसी प्रकार की अड़चन नहीं पड़े।

Uttarakhand New Year COVID rules: नए साल पर लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने कहा है कि किसी को भी हल्के लक्षण होने पर उसकी जांच की जाए। कोई भी अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए। इतना ही नहीं सरकार ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया है। सरकार ने एयरपोर्ट पर भी कोरोना जांच कराने के लिए कहा है।

सरकार का पांच पॉइंट पर फोकस

उत्तराखंड सरकार ने सभी निकायों को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को 5 पॉइंट प्रोग्राम फॉलो करने के आदेश दिए हैं। राज्य में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। 

दोस्‍तों को ऐसे भेजें New Year Wishes और बना दीजिए उनका नए साल पर बेहतरीन दिन

ये सावधानी जरूर रखें 


आपको बता दें कि कोरोना का रिस्क कम तो हुआ है मगर यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि आपने वैक्सीन लगवा ली है तो कोविड होगा ही नहीं। इसलिए जो पब-डिस्को कोविड प्रोटोकॉल का अच्छी तरह पालन कर रहे हैं वो आपके लिए कुछ हद तक सेफ हैं। पर इस दौरान कुछ सावधानियां आपको बरतनी चाहिए।

मंगेतर को New Year पर भेजिए ऐसे Messages कि दिल में बाहार छा जाए

जैसे- हर समय मास्क पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है तो फौरन लें। बूस्टर डोज अवश्य लगवा लें। हैंडवॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। पब और डिस्को की जगह ऐसी पार्टी का हिस्सा बनें जो खुले में हो रही हो। एक ऐसे पब या डिस्को को सिलेक्ट करें जहां वेंटिलेशन की स्थिति अच्छी हो।

आईसीएमआर की गाइडलाइन क्या है?

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जो इस प्रकार हैं। ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होना चाहिए। इनडोर कार्यक्रमों में वेंटिलेशन का ध्यान रखा जाए। इवेंट्स में आने वाले लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें।

भैया और भाभी को New Year 2023 पर भेजिए शानदार मैसेज कि उनका दिन बन जाए

टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट वैक्सीनेशन का ध्यान रखें। लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। न्यू ईयर के इवेंट्स आगेर्नाइज करने वाले आगेर्नाइजर्स, बिजनेसमैन और मार्केट एसोसिएशन्स के साथ बात की जाए। इनके साथ सुनिश्चित करें कि कोविड के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। आईसीएमआर ने भी सरकार की एडवाइजरी फॉलो करने की सलाह दी है।

New Year पर गर्लफ्रेंड को भेजें क्रेजी कर देने वाले मैसेज, जो उसे आपका दीवाना बना दे

बूस्टर डोज के लिए डोर टू डोर होगा अभियान

उत्तराखंड में सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियां करने के आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड सरकार के अधिकारी सरकारी अस्पतालों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे। उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर डेटा अपडेट किया जाएगा। सरकार वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए डोर टू डोर अभियान भी शुरू करेगी। 25 दिसंबर आते ही उत्तराखंड में सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आलम ये है कि कई शहरों में लगभग सभी होटल लगभग फुल हैं। प्रशासन ने कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की है। सैलानियों की बढ़ती संख्या के चलते कोरोना के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। उत्तराखंड सरकार ने सभी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क का इस्तेमाल करें। सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था का रिव्यू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

न्‍यू ईयर पर दोस्‍तों को भेजिए Funny Happy New Year Wishes और हैरान कर दीजिए

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub