Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में 48.84 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले में ईको टूरिज्म, फिशरीज और हॉर्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि चंपावत का सर्वांगीण विकास हो और हम उसे आदर्श चंपावत बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत समाहरणालय में जिले के विकास के लिए 48.84 करोड़ रुपये की 10 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इसके बाद चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों, वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के साथ बैठक भी की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले में ईको टूरिज्म, फिशरीज और हॉर्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं।
हमारा प्रयास है कि चंपावत का सर्वांगीण विकास हो और हम उसे आदर्श चंपावत बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे के दौरान मॉर्निंग वॉक पर लोगों से बातचीत की और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का फीडबैक लिया।
आज अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे पर प्रात: भ्रमण के दौरान युवा साथियों एवं स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों से संबंधित फीडबैक लिया।
पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान के चेहरों पर दिख रहे संतोष के भाव- जनता की तरह हमें राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।