1. Home
  2. Rashifal

Rashifal 26 August : वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

Rashifal 26 August : वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
सिंह राशि के लोग परिवार में सबको साथ लेकर चलें अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है. वहीं कुंभ राशि के लोग असफलता देख कर परेशान होने के बजाय इस बात की तलाश करें कि असफलता क्यों मिली, प्रयास में क्या कमी थी.

मेष 

मेष राशि के लोग किसी बात को लेकर क्रोध और तनाव की स्थिति में रह सकते हैं, उन्हें रिलैक्स रहना चाहिए. कारोबारी अपने दिमाग को तनावों से दूर कर व्यापार में अवसर प्राप्ति के बारे में विचार करेंगे तो निश्चित ही अवसर प्राप्त होंगे. युवा अपनी कही बातें यानी किए गए वादे के मोल को समझें, जो कहें उसे पूरा करें और कभी भी झूठ का सहारा न लें.

आपकी माता जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं तो उन्हें आज रोगों में आराम मिलेगा, घर में क्रोधित न हों. आंखों में जलन महसूस हो रही है तो ठंडे व साफ पानी से आंखों को अच्छी तरह से धोएं और कुछ देर आंख बंद कर आराम करें. पुरानी बातों को लेकर अत्यधिक चिंतन करने से बचें, रात गई बात गई के फॉर्मूले पर काम करें तो प्रसन्न रहेंगे. 

वृष 

इस राशि के लोग मेहनत से काम करेंगे, काम के नए तरीके विकसित करेंगे और कार्यस्थल पर नए आइडिया देने में सफल रहेंगे. व्यापारी वर्ग अधिक काम करें तभी वह अच्छा लाभ कमा सकेंगे, आराम से बैठे रहने से व्यापार नहीं चलता है. विद्यार्थी ऑनलाइन काम करते समय डाटा सिक्योर करते चलें अन्यथा पूरा मैटर उड़ सकता है.

अपनों से रिश्तों की डोर मजबूत करना चाहते हैं तो आपसी विश्वास को किसी भी कीमत पर कमजोर न पड़ने दें. स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, अपनी सेहत का ध्यान रखें और तकलीफ बढ़ने पर डॉक्टर को दिखाएं. इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के मूड में हैं तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से समझ लें फिर सोच समझकर ही खरीदें.

मिथुन 

मिथुन राशि के लोग करियर की समस्याओं से बाहर निकलने के लिए रास्ते की तलाश करें, प्रयास करने पर ही रास्ता मिलेगा. दवाओं का कारोबार करने वाले व्यापारी सरकारी दस्तावेज मजबूत कर लें, ड्रग डिपार्टमेंट की टीम भी निरीक्षण करने आ सकती है. युवाओं को अध्ययन करने का यही सही समय है, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें और फिर उस पर मनन कर लिखें.

पारिवारिक मामलों को लेकर चाचा व ताऊ से कहा सुनी होने की आशंका दिख रही है, मामलों को शांति से निपटाएं. बीमार चल रहे लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें, स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका दिख रही है. दिमाग में नकारात्मक विचार तो आ सकते हैं किंतु उन्हें अपने दिमाग में ठहरने न दें, पॉजिटिव रहें.

कर्क 

इस राशि के लोगों की कार्यों के लेकर की गई प्लानिंग सफल होगी, नौकरी करने वालों के स्थानांतरण की संभावना बन रही है. इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले लाभ कमाएंगे, अन्य कारोबार भी सामान्य गति से आगे बढ़ेंगे. युवा एक ही काम करते करते थक जाएं तो मूड बदलने के लिए कोई किताब पढ़ें, उनके ज्ञान में वृद्धि होगी.

जिन लोगों का आज जन्मदिन है, उन्हें आज का दिन परिवार के साथ व्यतीत करना चाहिए. जोड़ों में दर्द हो सकता है, सावधानी बरतें और घुटनों में दर्द की स्थिति में बहुत अधिक जीना चढ़ें उतरे नहीं. अपनों से मनचाहा उपहार मिल सकता है, बढ़िया दिन रहेगा.

सिंह 

सिंह राशि के लोगों को ऑफिस के काम समयबद्ध तरीके से करना चाहिए, इससे लाभ होगा और ऑफिस में आपकी प्रशंसा होगी. शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कॉपी किताब स्टेशनरी आदि का काम करने वाले व्यापारियों को आज लाभ नहीं मिल सकेगा. युवाओं उनके वरिष्ठों का समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा जिससे से वह अपने काम आसानी से कर सकेंगे.

सबको साथ लेकर चलें अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है, साथ लेकर चलने में कुछ त्याग करने के लिए सदैव तैयार रहें. गंभीर बीमारी हो तो इलाज में लापरवाही बिल्कुल भी न करें, जरा सी लापरवाही बड़ी मुश्किल ला सकती है. भावनात्मक बातें सुनकर किसी की बातों में न आएं, कोई भी निर्णय अपने विवेक से सोच विचार कर लें.

कन्या 

इस राशि के लोग अधीनस्थों की गलती होने पर भी आग बबूला होकर क्रोध न करें, पदोन्नति मिलने की पूर्ण संभावना है. व्यापारियों को आज घाटे का सामना करना पड़ सकता है, व्यापार में कभी नफा तो कभी नुकसान होता ही रहता है. युवा किसी भी विषय पर आवश्यकता से अधिक चिंतन न करें, तनाव रहित होकर मस्ती के साथ आगे बढ़ें.

परिवार के सदस्यों और गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा, मार्गदर्शन मिलेगा और दिन अच्छे से गुजरेगा. भगवान भास्कर से अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए योग व ध्यान करें, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए दिन शुभ रहेगा. 

तुला 

तुला राशि के लोग अपनी बातों को सभी के सामने सही तरीके से व्यक्त कर पाने में सफल होंगे, नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को निराशा हाथ लगेगी. लाइफ पार्टनर ही यदि आपके बिजनेस में भी पार्टनर हैं तो निश्चित रूप से आज लाभ कमा सकेंगे. पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही केंद्रित करें और एकाग्रचित होकर पढ़ें.

परिवार में जो विवाद काफी समय से चल रहे थे, उन विवादों को सुलझाने में आप कामयाब होंगे. इससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी. गला खराब होने के साथ ही जुकाम की शिकायत भी हो सकती है, ठंडी चीजों से खास बचाव करना होगा. नए रिश्ते को लेकर जल्दबाजी न करें बल्कि रिश्तों को समय के साथ मजबूत होने दें ताकि दोनों लोग एक दूसरे को ठीक से समझ लें.

वृश्चिक 

इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन सुख, लाभ और उन्नति दायक रहेगा, कार्य करने के लिए ऊर्जा प्राप्त होगी. कारोबारियों के रुके हुए कार्य फिर से बन पाएंगे, व्यापारी सक्रिय बने रहें, व्यापार में अनुभव बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना दिख रही है इसलिए तैयारी में जुटे रहें.

पारिवारिक जीवन सामान्य ही रहेगा इसलिए आप भी सबके साथ उठें बैठें और सामान्य व्यवहार करें. युवाओं को अपनी शिक्षा पर ध्यान देने का यही उपयुक्त समय है, बस हर तरफ से ध्यान हटा कर जुट जाएं. मन इधर उधर की बातों में भटकेगा, दूसरों की पूरी बात सुने बिना किसी पर इल्जाम न लगाएं.

धनु 

धनु राशि के लोगों का डाटा लॉस होने की संभावना है इसलिए काम करते समय अपना डाटा सुरक्षित करते रहें, कार्यों को जल्दबाजी में करने से बचें. बिजनेस में सफलता तो अवश्य ही प्राप्त कर पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने गलत स्वभाव पर ध्यान देते हुए उसे सुधारने का प्रयास करें अन्यथा अपना सम्मान खो सकते हैं.

परिवार में छोटी छोटी बातों को तूल न दें कभी कभी छोटा मामला राई का पहाड़ भी बन जाता है तब संभालना मुश्किल होता है. तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करें. आज आपको होशियारी दिखानी चाहिए, वर्तमान परिस्थितियों में कूटनीति के दांव पेच भी इस्तेमाल करने पड़ सकते हैं.

मकर 

इस राशि के जिन लोगों ने हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की हो तो लापरवाही न बरतें, मुश्किल खड़ी हो सकती है. बर्तन के व्यापारियों की अच्छी कमाई हो सकती है, संभव है शादी ब्याह का सामान खरीदने वाले आ जाएं. युवाओं को समय का महत्व समझना चाहिए और समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

साझेदारी में चल रहा व्यापार अच्छा रहेगा, अच्छी कमाई करके देगा. ब्लड इंफेक्शन होने की आशंका है, ब्लड की जांच कराएं और दिक्कत होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराएं. गरीब और जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तैयार रहें, जितना भी संभव हो अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करें.

कुंभ 

कुंभ राशि के लोग असफलता देख कर परेशान होने के बजाय इस बात की तलाश करें कि असफलता क्यों मिली, प्रयास में क्या कमी थी. कारोबारी रोज के व्यापार के साथ ही अपने प्रतिष्ठान के पेंडिंग कामों की भी योजना बनाएं, पेंडेंसी बढ़ने न दें. युवाओं को उन्हीं कामों को लिए हामी भरनी चाहिए जो वह खुद कर सकते हैं, अन्यथा काम न कर पाने पर हंसी के पात्र बनेंगे.

घर के कठोर फैसले भावुकता में आकर न करें बल्कि अच्छी तरह से सोच विचार करने के बाद ही करें तो अच्छा रहेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें, पैरों में दर्द की शिकायत और पैरों में सूजन हो सकती है. सार्वजनिक रूप से हंसी के पात्र बन सकने की संभावना है इसलिए बहुत ही सचेत और सतर्क हो कर काम करें. 

मीन 

इस राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर ज्यादा अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, सहकर्मियों के प्रति सौम्यता बनाए रखें. कारोबारियों को धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी, मन में प्रसन्नता का बोध होगा. युवाओं को आजीविका के क्षेत्र में नई नई चुनौतियां मिलेगी, अपने बुद्धि कौशल से उनका समाधान करते चलें. एकल परिवार में रहने वालों को परेशानियां हो सकती हैं, अपने आस पड़ोस के लोगों से मेलजोल बनाए रखें.

सेहत के मामले में किसी तरह की लापरवाही न करें, खानपान संतुलित रखें, बिगड़ने से सेहत नरम हो सकती है. आज किसी भरोसेमंद व्यक्ति का अपना साथी बनाएं और परखने के बाद बातें शेयर करें. 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।