1. Home
  2. Rashifal

Horoscope Today 3 March: इन राशि वालो पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सब दुःख एक पल में होंगे दूर

3 March: इन राशि वालो पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सब दुःख एक पल में होंगे दूर
वृष राशि के नौकरीपेशा से जुड़े लोगों की इंक्रीमेंट व पदोन्नति की संभावनाएं प्रबल है.मकर राशि के जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो वह आज के दिन उसका श्रीगणेश कर सकते हैं.

मेष

इस राशि के लोगों को ऑफिस में मन की इच्छा के विरुद्ध किसी काम की जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है, ऐसे में नाराज न हो. कभी कभी कुछ नए काम करने से ही हिडेन टैलेंट का पता चलता है.

बिजनेस में आज के दिन चुनौतियां दिखाई दे रही हैं लेकिन परेशान न हों धैर्य रखें, इसी धैर्य के साथ आप चुनौतियों को पार करते हुए अपने कार्यों को पूरा करेंगे. युवाओं को अपना हर कदम फूंककर रखना होगा, क्योंकि भविष्य में लाभ दिखा कर कोई बेवकूफ बना सकता है.

ऐसा कोई भी काम न करें जिस कारण आप पर क्रोध किया जाए, गुस्से को शांत रखे परिवार वालों से कहा-सुनी भी होने की आशंका है. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्प्राउट व फलों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए.

वृष

वृष राशि के नौकरीपेशा से जुड़े लोगों की इंक्रीमेंट व पदोन्नति की संभावनाएं प्रबल है, एक बात का ध्यान रहें कि सफलता देखकर मेहनत से जी चोरी नहीं करनी है. व्यापारी नए काम में धन निवेश करने से पहले, काम के बारे में अच्छे से पता कर ले.

कहीं ऐसा न हो आप लोकल और अनडिमांड प्रोडक्ट पर धन और समय दोनों खर्च कर दें. युवाओं को काम करते समय दिमाग को ठंडा रखना है, मन शांत और एकाग्र होने पर आप काम को बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

मां की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, सेहत बिगड़ने पर ननिहाल पक्ष के लोग भी चिंतित हो सकते है. कब्ज की समस्या को हल्के में कतई न लें, इस समस्या के साथ साथ मुंह के छालों से भी आप परेशान हो सकते हैं.

मिथुन

इस राशि के लोग कर्मक्षेत्र के नियमों का पालन करके ही काम करने की कोशिश करें, अपनी मनमानी करने से बचें, अन्यथा बॉस की डांट पड़ सकती है. कारोबार को लेकर उलझे हुए कानूनी मामलों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. युवाओं को दोस्तों यारों की संगत बहुत सोच समझकर करनी होगी, भूल से भी नशेबाजों की संगत न करें वरना आपको भी नशे की आदत लग सकती है.

घर के वरिष्ठ सदस्यों की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं, सेवा करना आपके हाथ में है इसलिए उनकी सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखें. बढ़ती है हेयर फॉल की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, आयुर्वेद का सहारा लेने पर आराम मिलेगा.

कर्क

कर्क राशि के जो लोग ऑफिस लेट पहुंच रहे है उनको अपनी इस आदत में सुधार लाना होगा, अन्यथा बॉस आपकी इस हरकत पर कठोर व्यवहार अपना सकते हैं. व्यापारी पैसे का लेन-देन बिना पेपर वर्क के न करें, अन्यथा पैसे फंसने का डर है. युवाओं के मित्र यदि कोई संकट में हो तो निसंकोच होकर उनकी मदद करें, उम्मीद से आए किसी भी व्यक्ति को निराश न करें.

पूर्वजों के प्रति सम्मान की भावना रखनी होगी, उनके योगदान को याद कर बताये रास्ते पर चलने का प्रयास करें. सेहत को लेकर मानसिक तनाव करना ठीक नहीं है, इसलिए बेवजह की चिंता करने से बचना होगा.

सिंह

इस राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा, तभी आप बॉस की नजरों में आ सकेंगे. व्यापार में कर्मचारियों के साथ अधिक प्रशासनिक व्यवहार करने से बचें, उनसे काम कराना है तो प्रेम से बात करनी होगी. विद्यार्थी वर्ग गुरु के मान-सम्मान करने में किसी तरह की कोई कमी न रखें, उनका मान-सम्मान करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

परिवार के साथ छुट्टियों में बाहर घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं, टूर का सभी सदस्य आनंद लेते नजर आएंगे. जिन लोगों को पेट से संबंधित कुछ दिक्कत थी, आज आपको उसमें आराम मिलने की संभावना है.

कन्या

कन्या राशि के लोग कर्मक्षेत्र में जितना एक्टिव और ऊर्जावान रहेंगे, उतना आपके लिए बेहतर होगा. बिजनेस करने वालों को सरकार की ओर से निराशाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए मानसिक तौर पर खुद को पहले से ही तैयार रख लें. युवाओं के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होते दिख रहें हैं. काम पूरे होते ही आलस्य का दामन फिर से न पकड़े.

घर में जो भी वृद्ध व्यक्ति हैं उनकी सेवा करें, उनसे बातचीत कर उनका हालचाल लेते रहें, साथ ही उनकी जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास करें. पार्टी में यदि जाते है तो ओवर ईटिंग करने से बचना होगा, अन्यथा अपच जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

तुला

इस राशि के लोग यदि किसी ट्रेनिंग में हैं तो सजगता के साथ इस पर फोकस करे. थोक व्यापारियों को बड़ी डील साइन करने के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना चाहिए, जल्दबाजी के चलते नुकसान होने की आशंका है. प्रेम प्रसंग में चल रहे युवाओं को अहम के टकराव से बचना चाहिए वरना रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती हैं.

परिवार से दूर रहने वाले सदस्यों को माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है, यदि संभव हो तो मिलकर उनका हालचाल लेने की कोशिश करें. ठंडी खाने-पीने की चीजों से परहेज करना होगा अन्यथा फेफड़ों में कफ की समस्या से अधिक परेशान हो सकते हैं.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग कर्मक्षेत्र में काम की अधिकता होने के कारण सारा दिन व्यस्त नजर आ सकते हैं. व्यापारियों को किसी भी बड़े अधिकारी से विवाद करने से बचना होगा कुछ मामलों में शांत रहने में ही भलाई है. विद्यार्थी और युवाओं के लिए दिन लगभग सामान्य रहने वाला है आज आप जो भी काम करेंगे उसे प्रसन्नता के साथ करेंगे.

छोटी बहन के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है ऐसे में खुद तो उनका ध्यान रखें ही साथ ही उन्हें भी अपना ध्यान रखने की सलाह दें. गंभीर रोगों से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.

धनु

इस राशि के लोग पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बनाकर चले तभी आप जीवन का लुत्फ उठा पाएंगे. फाइनेंस संबंधी कारोबार करने वालों के टारगेट पूरे होने से उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. जिन युवाओं को आर्ट और क्राफ्ट में रुचि है, वह कुछ क्रिएटिव जरूर करें.

इससे आपकी प्रतिभा में निखार आएगा. परिवार का माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखने के लिए सभी के साथ मिलकर मौज मस्ती और हंसी मजाक करें. सेहत को लेकर सजग रहें. स्वास्थ्य असामान्य लगने पर डॉक्टर से संपर्क तुरंत करें. ऐसा न हो कि कोई बीमारी पनप रही हो और आप इसे हल्के में लेते रहे.

मकर

मकर राशि के लोग कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता का परचम लहराने में सफल रहेंगे. जिसकी सराहना ऑफिस से लेकर घर तक सभी जगह होगी. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो वह आज के दिन उसका श्रीगणेश कर सकते हैं. नए व्यापार को जमाने के लिए आज का दिन उपयुक्त है.

युवाओं को अपनी बोली और व्यवहार की कमियों को दूर करना होगा. आपके तीखे शब्द दूसरों का दिल दुखा सकते हैं. परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के कारण सभी का स्नेह प्राप्त होगा, खास तौर पर पिता की प्रसन्नता और उनके आशीष से आपके आत्मबल में वृद्धि होगी. ऊंचाई पर काम करते समय खास अलग रहना होगा गिरकर चोट लगने की आशंका है.

कुंभ

इस राशि के लोगों के मन में यदि नौकरी बदलने का विचार आ रहा है तो ऐसे में उन्हें किसी वरिष्ठ के साथ विचार विमर्श करना चाहिए और उनकी सलाह के अनुसार ही कदम उठाना चाहिए. जो व्यापारी किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर काम कर रहे हैं उन्हें इसके विज्ञापन पर जोर देना होगा, बिक्री में बढ़त तभी संभव होगी.

आज के दिन युवाओं को अपने काम से मतलब रखना होगा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से बचें. पारिवारिक सदस्यों के साथ बात करते समय अपनी लिमिट क्रॉस न करें, साथ ही शब्दों के प्रवाह पर भी ध्यान दें. हेल्थ की बात करें तो सर्वाइकल के मरीज दर्द को लेकर सचेत रहें.

मीन

मीन राशि के लोग कार्य को पूरी निष्ठा से करेंगे तो अच्छे कर्मियों में आपकी गणना होने में देर नहीं लगेगी. आज के दिन बड़े व्यापारियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. आज आपको अपेक्षित मुनाफा होने की प्रबल संभावना है.

विद्यार्थियों को अपना पूरा फोकस प्रोजेक्ट पूरा करने पर लगाना होगा. प्रोजेक्ट सबमिट करने में देरी होने पर मार्क्स कट हो सकते हैं. विद्यालय की ओर से संतान की शिकायत मिल सकती है, जिस कारण अभिभावक शर्मिंदा और परेशान नजर आएंगे. योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश करनी होगी.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img