Budh Vakri Gochar 2025: मीन राशि में वक्री हुए बुध, जानें किन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

Kab ho Raha Hai Budh Vakri Gochar 2025 in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल और राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है। सभी नौ ग्रह अपने-अपने तरीके से जीवन को प्रभावित करते हैं। इनमें बुध को ग्रहों का युवराज कहा जाता है, जो बुद्धि, वाणी, तर्कशक्ति और दोस्ती का प्रतीक है। जब बुध शुभ स्थिति में होते हैं, तो जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।
Budh Vakri Gochar 2025 का राशियों पर असर क्या?
हाल ही में होली के अगले दिन, 15 मार्च 2025 को सुबह 11:54 बजे, बुध मीन राशि में वक्री (Budh Vakri Gochar Kab Hua) हो गए हैं। यह स्थिति 24 दिनों तक रहेगी और 7 अप्रैल को बुध फिर से मार्गी होंगे। इस गोचर का कुछ राशियों पर शानदार प्रभाव (Budh Vakri Gochar Ka Prabhav) पड़ेगा। आइए जानते हैं कि मीन राशि में बुध के वक्री होने से किन राशियों को धन-लाभ और खुशहाली (Budh Vakri Gochar Se Labh) मिलने वाली है।
मेष राशि: नए अवसरों की सौगात
मेष राशि वालों के लिए बुध का मीन में वक्री होना बेहद फायदेमंद साबित होगा। बुध इस राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और अब 12वें भाव में वक्री हुए हैं। इससे मेष जातकों को करियर और जीवन में कई सुनहरे मौके मिलेंगे। हालांकि, इन अवसरों को हासिल करने के लिए मेहनत और धैर्य की जरूरत होगी। व्यापार में सही रणनीति बनाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। मेष राशि वालों को सलाह है कि रोजाना 41 बार "ऊं बुधाय नमः" का जाप करें ताकि बुध का पूरा आशीर्वाद मिल सके।
वृषभ राशि: धन और खुशहाली का योग
वृषभ राशि के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ है। बुध इस राशि के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब 11वें भाव में वक्री हैं। इससे वृषभ वालों को धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे। नौकरी में तरक्की और बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं। रिश्तों में मधुरता आएगी और सेहत भी दुरुस्त रहेगी। बुधवार को यज्ञ या हवन करने से लाभ और बढ़ सकता है।
वृश्चिक राशि: कारोबार में तरक्की
वृश्चिक राशि के पांचवें भाव में बुध वक्री हुए हैं। यह ग्रह इस राशि के आठवें और 11वें भाव का स्वामी है। सही योजना और मेहनत से व्यापार में बड़ा लाभ कमाया जा सकता है, लेकिन लापरवाही से नुकसान का जोखिम भी है। बुध के प्रभाव को बढ़ाने के लिए रोज 27 बार "ऊं मंगलाय नमः" का जाप करें।
मकर राशि: करियर में उन्नति
मकर राशि वालों को बुध के इस गोचर से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। विदेश में नौकरी या प्रोजेक्ट के मौके बन सकते हैं। आय में बढ़ोतरी होगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन दान करने से लाभ दोगुना हो सकता है।
कुंभ राशि: तरक्की के नए द्वार
कुंभ राशि में बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब दूसरे भाव में वक्री हैं। करियर में बदलाव की सोच रहे लोगों को शानदार अवसर मिल सकते हैं। बिजनेस में धैर्य से काम लेने पर फायदा होगा। रोजाना 27 बार "ऊं शिवाय नमः" का जाप करें।
(नोट: यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है। हम इसकी सटीकता की गारंटी नहीं लेते।)
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।