1. Home
  2. Rashifal

कन्या राशि के लोगों को नहीं है तनाव लेने की जरुरत, बाकी जाने अपना दैनिक राशिफल

कन्या राशि के लोगों को नहीं है तनाव लेने की जरुरत, बाकी जाने अपना दैनिक राशिफल
मीन राशि के व्यापारियों को बहुत सोचने विचारने के बाद ही धन निवेश करना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने के आसार हैं, जानें अपना राशिफल.

मेष

मेष राशि के लोग यदि कर्मक्षेत्र में किसी के साथ अपने विचार शेयर करते हैं तो आपके आइडिया सराहनीय साबित हो सकता है. आज के दिन गल्ला व्यापारियों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि अनाज से संबंधित कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.

युवा वर्ग भविष्य में क्या करना है क्या नहीं इस दुविधा के चलते परेशान नजर आ सकते हैं. जिस कारण उनका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा. परिवार में बच्चों के व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन देख कर गुस्सा करने के बजाय प्यार से समझाने का प्रयास करें. बासी भोजन के सेवन से बचना चाहिए, अन्यथा डिहाइड्रेशन जैसी समस्या हो सकती है. इसके साथ ही पानी का सेवन अधिक से अधिक करने पर भी ध्यान दें.

वृष

वृष राशि के लोगों को अब प्रैक्टिकल वर्क करने की भी आवश्यकता है, प्रैक्टिकल वर्क करने में अब किसी प्रकार की जी चोरी बिल्कुल भी न करें. जो व्यापारी नए व्यापार का शुभारंभ करना चाहते है, उन्हें अब इसकी ओर ध्यान देना होगा. करियर को लेकर किए गए प्रयासों में युवाओं को सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएं है, जल्दी ही उनका सरकारी पद पर सिलेक्शन हो सकेगा.

परिवार में आपस में बैठकर एक दूसरे के गुणों और अवगुणों की चर्चा करें, इससे अपनी खामियां भी समझ में आएंगी और दूसरों की अच्छाई भी. संतान की सेहत का ध्यान रखना होगा, उसके स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है.

मिथुन

मिथुन राशि के नौकरी कर रहे लोगों को दूसरी बड़ी कंपनियों से अच्छे ऑफर मिलने के आसार है, लेकिन ऑफर को हां करने से पहले वहां की सारी शर्ते अच्छे से जरूर पढ़ लें. व्यापारी वर्ग आज खुशी से झूमते दिखाई दे सकते हैं, जिस डील के तय होने के लिए वह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे.

उस डील की आज तय होने की संभावना है. युवा काम की शुरुआत में मन में किसी तरह का भय न रखें, बेफिक्र होकर काम करे निश्चित ही सफलता मिलेगी. माता- पिता की सेवा करने का कोई भी अवसर न छोड़े, कोशिश करें उनके चरण दबाए साथ ही उनकी सेहत का भी ध्यान रखें. हेल्थ में आज के दिन छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी जिसको लेकर बिल्कुल भी चिंतित न हो.

कर्क

कर्क राशि के लोगों को ऑफिस के कार्यों को और अच्छे ढंग से करने के प्रयास करने होंगे, इससे आपकी गुणवत्ता और बेहतर हो सकेगी. व्यापारी वर्ग अपनी प्रखर बुद्धि का प्रयोग करके व्यापार के लिए नई रणनीति बनाने में सफल रहेंगे. युवाओं द्वारा करियर को लेकर बनाई गई योजना भविष्य के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है.

योग के माध्यम से मन को शांत और क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें, बेवजह पारिवारिक सदस्यों पर क्रोध करना ठीक नहीं है. अपने आस-पास साफ सफाई का खास ध्यान रखना होगा, इंफेक्शन के चलते बीमार होने की आशंका है.

सिंह

सिंह राशि के पुलिस या सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. इस परिवर्तन को लेकर सकारात्मक सोच रखें. व्यापारियों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए, अन्यथा अर्थदण्ड भुगतना पड़ सकता है. विद्यार्थियों वर्ग मेहनत में किसी तरह की कोई कमी न आने दें.

जल्दी ही आने वाले समय में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. छोटे भाई बहनों के प्रति समर्पण बढ़ेगा उनकी हर प्रकार से मदद करनी चाहिए वहीं दूसरी ओर सामाजिक रूप से भी व्यस्तता रह सकती है. पेट दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए अभी कुछ दिन तले भुने और गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करना होगा.

कन्या

कन्या राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने के बजाय आनंद लेते हुआ कार्य को निपटाना होगा. पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे लोगों को नयी योजनाओं को लेकर पार्टनर के साथ मीटिंग करनी होगी.

युवा भविष्य की चिंता में वर्तमान को खराब न करें, अभी जो आपके आगे है उसका आनंद ले और काम को पूरी शिद्दत के साथ करें. पारिवारिक जीवन की गाड़ी को चलाने के लिए सभी के साथ बेहतर तालमेल की आवश्यकता है. गिर कर चोट लगने की आशंका है, खासकर बाथरूम को यूज करते समय इस बात का ध्यान रखें.

तुला

तुला राशि के लोगों को बॉस के साथ कम्युनिकेशन गैप से बचना चाहिए, उनके साथ बातचीत करें और बीच बीच में उनका मार्गदर्शन भी लेते रहें. आज के दिन कठिन परिस्थितियों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए धन लाभ की स्थिति भी बनती हुई दिखाई दे रही है. युवाओं को नकारात्मक विचारधारा का त्याग करके अपनी सोच को सकारात्मक बनाने का प्रयास करना होगा.

पितरों को प्रणाम करें व पूर्वजों के चित्र के आगे धूपबत्ती जलाना चाहिए, जब भी घर से निकले उनको प्रणाम करके ही निकलें. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं अन्यथा एलर्जी या अन्य रिएक्शन होने की आशंका है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों का मैनेजमेंट तो अच्छा रहेगा, तो दूसरी ओर यह भी ध्यान रखना होगा कि स्वभाव में सहकर्मी के प्रति कठोरता न आने पाएं. मंदी के चलते व्यापारियों का दिन तनावपूर्ण हो सकता है. व्यापार में आज लाभ तो कल हानि यह सब तो चलता रहता है, इसके लिए परेशान न हो. विद्यार्थी पढ़ाई के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लापरवाही न बरतें, उन्हें जिस विषय के अध्ययन में दिक्कत है उसे अपने बड़ों या अध्यापक की सहायता से दूर करने का प्रयास करें.

यदि संभव हो तो आज शाम परिवार के साथ मिलकर दान धर्म पूजा पाठ करें, साथ ही किसी गरीब को भोजन भी अवश्य कराएं. स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. जैसी- तेज बुखार, व्याकुलता, मानसिक तनाव एवं अनिद्रा, ऐसी स्थिति में आराम को महत्व दें.

धनु

धनु राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में कार्य की अधिकता के कारण आज मल्टीपल टास्क करने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए नई योजनाएं बनाना लाभकारी सिद्ध होगा, जिसके चलते व्यापार की अन्य शहर में शाखा भी खोल सकते हैं. युवा अपने विचारों को शुद्ध रखें. अपने हित के लिए किसी का अहित करने से बचें.

सबके साथ और सहयोग से परिवार का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, जिसका सभी लोग शाम को आनंद लेते नजर आएंगे. यदि किसी बीमारी से परेशान है तो उसमें आराम के लिए व्यायाम और परहेज लगकर करें. यह दवा से ज्यादा फायदेमंद होगा.

मकर

मकर राशि के लोगों के मन में यदि नौकरी बदलाव का विचार आ रहा है तो फिलहाल के लिए इसे टालना ही सही होगा. कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष योजनाएं लाने से फायदा होगा. युवा यदि किसी प्रकार की मानसिक उलझन में है तो पूजा करते समय एक माला नमः शिवाय का जाप करें. इससे मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान कराने का विचार चल रहा है तो करा सकते हैं, इसे ज्यादा दिन के लिए टालना उचित नहीं होगा. सीने में दर्द या भारीपन महसूस होता है तो गंभीरता से लें और तत्काल ही किसी अच्छे हृदय विशेषज्ञ से संपर्क करें.

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों पर ऑफिशियल कार्य का ज्यादा भार नहीं रहेगा लेकिन दायित्व को लेकर लापरवाही नहीं करनी है. व्यापारियों को फाइनेंस से संबंधित प्लानिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि दिन जाते देर नहीं लगती है. युवाओं के मन में अच्छे बुरे सभी तरह के विचारों का आगमन होगा, ऐसे में आपको किसी वरिष्ठ या ज्ञानी व्यक्ति के साथ बैठकर विचार विमर्श करना चाहिए.

परिवार के हित के लिए सभी चीजों को लेकर प्रैक्टिकल हो कर सोचना है, इमोशनल होकर सोचने पर आपको सबसे ज्यादा नुकसान होगा. सेहत सामान्य रहेगी. छुट्टी पर यदि बाहर जाने की योजना बना रहे है तो जा सकते हैं.

मीन

मीन राशि के लोग आज समय पर ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में सफल होंगे, जिसके चलते उन्हें बोनस भी मिल सकता है. व्यापारियों को बहुत सोचने विचारने के बाद ही धन निवेश करना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने के आसार हैं. युवाओं को यदि गाय को भोजन कराने का अवसर प्राप्त हो तो इसे हाथ से जाने न दें, गाय को भोजन कराकर आप अपने पुण्यों में वृद्धि कर सकेंगे.

यदि आज घर पर है तो परिवार के साथ समय बिताएं, उनके साथ बैठकर त्योहार की प्लानिंग करें. लगातार बैठकर काम करने के तरीके में परिवर्तन लाना होगा, वरना कमर और गर्दन के दर्द से ज्यादा परेशान हो सकते हैं.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।