1. Home
  2. Rashifal

Rashifal 26 April : कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी से करने से बचे

Rashifal 26 April : कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी से करने से बचे
सिंह राशि के लोग यदि ऑफिस जाएं तो नियमों का उल्लंघन न करें, वरना ऐसा करना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है. वहीं, कुंभ राशि के जो लोग बीमार चल रहे हैं, उन्हें स्वास्थ्य में आराम मिलेगा.

मेष

मेष राशि के जिन लोगों के ऑफिस आज खुले होंगे, वहां सहकर्मी व अधीनस्थों के बदले स्वभाव परेशान करेंगे. स्वयं की कमी तलाशनी होगी, जिसके कारण लोगों में बदलाव हुआ है. कपड़ों के व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाने की संभावना दिख रही है. अन्य व्यापार अपनी ही गति से आगे बढ़ेंगे.

महत्वपूर्ण नोट्स संभालकर रखें.डाटा लॉस होने की आशंका है. ऑनलाइन काम करने युवा अपने इंपॉर्टेंट मैटर कहीं अलग भी सेव करते रहें. पिताजी से दिल की बात को शेयर करें. एक दूसरे की ताकत बननी होगी. दूरी बढ़ाए रखना ठीक नहीं होगा. स्किन एलर्जी को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में जाने पर उसमें भाव के साथ डूबने का प्रयास करें.

वृष

इस राशि के लोग अपने अधीनस्थों के प्रति मन में शंका का बीज न बोएं. खुलकर बात करें और शंकाओं को समाधान करते रहें. पैतृक कारोबारियों को बड़े मुनाफे की उम्मीद है. बढ़िया है कारोबार को विस्तार देने के बारे में भी सोचें.

सैन्य विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी करने वाले युवा अपना प्रयास जारी रखें, सफलता तो मिलेगी ही.हेल्थ को लेकर रविवार का दिन सामान्य रहने वाला है. अवकाश हो तो घर पर ही रहकर रेस्ट करें. सेहत ठीक रहे, इसके लिए शारीरिक रूप से एक्टिविटी रहना होगा. कोई मनपसंद गेम भी खेल सकते हैं. सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए. सक्रियता से भाग लेते रहें.

मिथुन

मिथुन राशि के लोग नौकरी में प्रमोशन के लिए आवश्यकता अनुसार कोई प्रोफेशनल कोर्स करें. प्लास्टिक के कारोबारियों को प्रचार-प्रसार का सहारा लेना चाहिए. सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकते हैं. युवाओं का यदि किसी कार्य में मन न लगे तो हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी आप पर कृपा करेंगे.

घर के छोटे बच्चों को उपहार लाकर देना होगा. इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी, जिससे आप भी प्रसन्न होंगे. बुखार, इंफेक्शन बीमारियों को लेकर अलर्ट रहें और रोकथाम के उपाय जारी रखें. इन दिनों वायरल तेजी से बढ़ रहा है. कोई आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आ सकता है. यदि संभव हो तो आपको मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए.

कर्क

इस राशि के लोगों को कार्यों को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए, जो भी कार्य करें, उसे अच्छी तरीके से करें. व्यापारियों को ग्राहकों की मांग के अनुसार सामान रखना होगा, तभी तो बिक्री होगी. सामान के अभाव में ग्राहक लौटना नहीं चाहिए. युवा वर्ग अपने स्वभाव पर ध्यान दें. सुधार न किया तो युवा अपना सम्मान खो सकते हैं.

घरेलू विवादों को आपसी बातचीत से सुलझा लें और इन्हें किसी भी कीमत पर बढ़ने न दें. विवादों  में उलझना ठीक नहीं है. लगातार बाहर का बना भोजन करना नुकसानदेह होगा. ऐसा करके आप अपनी सेहत को खराब करने का निमंत्रण देंगे. सफलता न मिलने पर डिप्रेशन में नहीं आना है. यह बताता है कि अभी आपको और भी कड़ी मेहनत करनी होगी.

सिंह

सिंह राशि के लोग यदि आज ऑफिस जाएं तो वहां के नियमों का उल्लंघन न करें, अन्यथा ऐसा करना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है. आप व्यापार चाहे जो करते हों, उसे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. नकारात्मक चीजों का त्याग करना युवाओं के लिए श्रेयस्कर रहेगा. संगत पर ध्यान दें और बुरी आदत वाले लोगों से बचें.

अभिभावक बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाई कराएं. वह खेल-खेल में पाठ को याद भी करते जाएंगे और प्रसन्न भी रहेंगे. पेट दर्द और जलन की समस्या रहेगी. मिर्च मसाले और चिकनाई वाली चीजों से बचें और तथा पानी खूब पीएं. आस-पड़ोस से नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. सकारात्मक और नकारात्मक दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

कन्या

इस राशि के नई नौकरी ज्वाइन करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बहुत ही समझदारी से काम करें. व्यापार को बढ़ाने में वरिष्ठों की राय कारगर साबित होगी. वरिष्ठों की राय लेकर उस पर अमल भी करें. दूसरों की गलतियां युवाओं को मुश्किलों में डाल सकती है, इसलिए युवाओं को आज बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है.

अपनों के साथ समय व्यतीत करने से मन प्रसन्न रहेगा. आप कुछ देर के लिए सारे तनाव भूल जाएंगे. सीढ़ियों से उतरते व चढ़ते समय सचेत रहें. धीरे-धीरे चढ़ें उतरें अन्यथा सीढ़ियों में रपट सकते हैं. पाठ-पूजा पर अधिक ध्यान देना चाहिए. धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लें और कुछ भागीदारी भी करें.

तुला

तुला राशि के लोगों को ऑफिस की गंभीर मीटिंग में बचकानी बातों से बचना चाहिए. गंभीर बैठक में आपको भी गंभीर रहना चाहिए. ग्राहकों की आवाजाही अच्छा मुनाफा दिलाएगी. कारोबार तो तभी अच्छा चलता है, जब ग्राहकों का आना-जाना बना रहे. मेडिकल से जुड़े युवा पढ़ाई में लापरवाही न करें.

यह कड़ी मेहनत करने वाला कोर्स है. सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी. बच्चों की गलतियों को ठीक करते चलें. कोई मामला हो तो उन्हें प्यार से समझाएं, क्योंकि प्यार की भाषा बच्चे जल्दी समझते हैं. खाते समय बात न करें. गले में आहार फंस सकता है. गले से संबंधित अन्य सावधानियां बरतनी चाहिए. संगत बिगड़ने के आसार नजर आ रहें हैं, इसलिए अपने आसपास बुरी संगत वाले लोगों से दूरी बनाकर चलें.

वृश्चिक

इस राशि के नौकरीपेशा लोग प्रमोशन के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. नए संपर्कों से लाभ मिलने की उम्मीद है. कारोबारी सभी सरकारी नियमों का पालन करें और रिटर्न समय से भरें अन्यथा दंड भुगतना होगा. युवाओं को नशे की लत से दूर रहना होगा. अच्छी संगत करना ही लाभकारी होगा, अन्यथा आप पर भी लोग अंगुली उठाएंगे.

जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव कम होगा. प्रेमपूर्ण वातावरण में बात करें और व्यर्थ का तनाव न लें. अवसाद के मरीज कुछ अधिक परेशान नजर आएंगे. उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से इलाज कराना चाहिए. आपने पहले जो भी कर्ज लिया था और किस्तों में उसका भुगतान कर रहे हैं तो अब उस कर्ज को समाप्त करने का समय आ गया है.

धनु

इस राशि के लोगों का ऑफिस के लिए आज का दिन सामान्य ही रहने वाला है, लेकिन लापरवाही करना ठीक न होगा. कारोबारी अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल होंगे. नए व्यापार को लेकर प्लानिंग करनी चाहिए. कार्य न बनने की स्थिति में युवाओं को शांत रहना चाहिए. धैर्य के साथ कार्य न बनने के कारणों पर आत्मचिंतन करें.

माता-पिता की जरूरतों का ध्यान रखें और उन्हें पूरा करने का प्रयास भी करें, ताकि वह प्रसन्नचित रहें. माइग्रेन के रोगियों को आराम मिलने की उम्मीद है. माइग्रेन की पीड़ा भी असहनीय सी होती है. निर्धन बच्चों की किसी भी प्रकार से मदद करने का अवसर मिले तो पीछे न हटें और उसमें अपना योगदान दें. 

मकर

इस राशि के लोगों के ऑफिस में अधीनस्थों की संख्या में कमी के चलते कार्यभार बढ़ सकता है. बिजनेस में बदलाव की आवश्यकता लगती है, जरूर करें. इसके साथ ही, जो बिजनेस कर रहे हैं, उसको भी अपडेट करें. कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को अवसर प्राप्त होंगे. उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

यदि आज आपका महत्वपूर्ण दिन हो तो शुरुआत परिवार के साथ मंदिर जाकर ही करें. प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें. अल्सर के रोगियों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. मिर्च-मसाला, चटनी, अचार और तली हुई चीजों से दूरी बनाकर रखें. किसी बुजुर्ग महिला की मदद का मौका हाथ से जाने न दें. जरूरतमंद बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन में आवश्यक है.

कुंभ

कुंभ राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. उन्हें प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. मुनाफा कमाने के लिए आपके कंपटीटरों से कंपटीशन रहेगा. चीजों के रेट कम करें, किंतु अपना न्यूनतम मुनाफा निकाल लें. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को आराम करना भी जरूरी है. पढ़ाई के साथ नींद भी लेते रहें.

परिवार के मामलों में आपके लिए कल जैसा ही दिन आज भी रहने वाला है. कोई विशेष बात नहीं होने वाली है. बीमार चल रहे लोगों को स्वास्थ्य में आराम मिलेगा. वह अंदर से अच्छा महसूस करेंगे. किसी बड़े आयोजन में हिस्सा लेना पड़ सकता है. कई पुराने परिचितों से भी भेंट होगी, जो मन को सुख देगी.

मीन

इस राशि के जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें अभी कुछ समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. बिजनेस में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है तो परेशान न हों. धैर्य बनाए रखिए, तभी सफलता प्राप्त कर पाएंगे. इधर-उधर की बातों में युवाओं का मन लक्ष्य से भटकेगा, किंतु उन्हें अपना लक्ष्य पर ही केंद्रित करने की आवश्यकता है.

पारिवारिक मामलों में बहुत आवश्यकता होने पर ही बोलें, अन्यथा विषयों को नजरअंदाज करें तो ठीक रहेगा. मादक पदार्थ का सेवन सेहत के लिए घातक होगा, यदि आप ऐसे किसी चीज का सेवन करते हैं तो तुरंत छोड़ दें. पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूत होंगे. प्रेमपूर्ण वातावरण बनेगा और पड़ोसियों से ऐसे ही संबंध होने चाहिए. 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।