Rashifal 3 May: मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर
मेष
मेष राशि के लोग ऑफिशियल निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न लाएं और सामान्य भाव से उचित निर्णय लें. व्यापारी के संपर्क सदैव लाभकारी रहते हैं, इसलिए उन्हें लोगों से मिलते जुलते हुए अपने ग्राहकों का नेटवर्क बढ़ाते रहना चाहिए. युवा स्वयं ही तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे जो उनके लिए उचित नहीं है, सामान्य और शांति बनाए रखें.ससुराल पक्ष से नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. कल का इंतजार किस लिए, आज से ही मेडिटेशन व व्यायाम करना प्रारंभ कर दें, सेहत के लिए मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है. बाहरी व्यक्ति के भरोसे पर कोई कार्य न करें और अपनी क्षमता के आधार पर कोई काम हाथ में लें.
वृष
इस राशि के शोधपरक कार्य करने वालों के लिए आज दिन शुभ है, उन्हें अपने शोध से संबंधित कोई अच्छी खबर मिल सकती है. खुदरा और डेयरी के व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिल सकता है, शादी विवाह या किसी अन्य पार्टी में सप्लाई का आर्डर मिल सकता है. युवा अपने मन के नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें, सकारात्मक बने रहें, उसी से प्रगति होगी.पिताजी से आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है, पैतृक लाभ भी मिलने की संभावना दिख रही है, प्रयास करिए. फाइबर युक्त भोजन को अधिक महत्व दें और चिकनाई वाली तथा मिर्च मसाले वाली चीजों से परहेज करें. आसपास की समस्या को लेकर भयग्रस्त न हों, बल्कि उससे डटकर मुकाबला करें और डर को दूर भगा दें.
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों को नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना होगा, कंपनी की ओर से टूर पर भी जाना पड़ सकता है. सोचा गया मुनाफा न मिलने पर मन को उदास न होने दें, उत्साह के साथ कारोबार में काम करते हैं तो लाभ भी होगा. ग्रहों की शुभ स्थिति युवाओं को सैन्य विभाग में प्लेसमेंट दिला सकती है, उन्हें सर्च कर अप्लाई करना चाहिए.बच्चे के अच्छे प्रदर्शन देखना चाहते हैं तो उसके कामों में सहयोग भी करना होगा. उसे मोटिवेट और इंस्पायर करते रहें. पेट में जलन और दर्द की स्थिति रहेगी, खानपान संतुलित करें और मिर्च मसाला तथा तेल खटाई का कम इस्तेमाल करें. अपनी जरूरत पर कभी आपने कर्ज ले रखा है तो उसे चुकाने के लिए प्लान करना होगा.
कर्क
इस राशि के लोगों को काम में कठिनाई आएगी, लेकिन आपकी सूझबूझ कार्यों को बनाने में देर नहीं लगने देगी. धन लाभ होने की संभावना है, कारोबारियों की अपने सेल्स टीम पर अधिक ध्यान देना होगा. युवा अनावश्यक बातों में न पड़ते हुए अपनी ऊर्जा को बचाएं और सार्थक कामों में लगाकर लक्ष्य प्राप्त करें.
संतान की पढ़ाई को लेकर चिंतित हो सकते हैं, किंतु चिंता करने की बजाय उसकी समस्याओं को समझ कर उन्हें दूर करें. सेहत को ठीक रखने के लिए जिम व एक्सरसाइज को दिनचर्या में अवश्य ही जोड़ें, इसका लाभ मिलेगा. कुछ ऐसे लोगों से भेंट होगी जो आपका मनोबल बढ़ाने का काम करेगी, ऐसे ही अच्छे लोगों से मिलना चाहिए.
सिंह
सिंह राशि के आवश्यक सेवाओं से लोगों को बढ़-चढ़कर काम करना होगा, काम की अधिकता में पीछे न हटें. कारोबार में अभी अपेक्षित कमाई नहीं हो रही है तो धैर्य रखें, भविष्य में व्यापार में बढ़ोतरी होगी, आश्वस्त रहिए. माता-पिता की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लेते रहें, यह आपके लिए बहुत लाभदायक होगा.
परिवार को लेकर आपके कठोर फैसले दूसरों की भावना को चोट पहुंचा सकते हैं, विनम्रता के साथ निर्णय करना चाहिए. अपनी सेहत का ध्यान रखें, स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी की आशंका दिख रही है. भावनात्मक बातों को सुनकर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करने लगें, पहले उस व्यक्ति के बारे में अच्छी तरह से जान तो लें.
कन्या
इस राशि के लोग बॉस को महत्वपूर्ण कार्य सौंप सकते हैं, उसके लिए अपनी उपस्थिति दर्ज रखें. आज कपड़े के व्यापारियों को लाभ मिलने में संदेह दिख रहा है, अन्य कारोबार ठीक से चलते नजर आ रहे हैं. युवाओं के दिमाग की उथल-पुथल में अब ठहराव आएगा, एकाग्रचित होकर अपने बारे में चिंतन करें तो रास्ता निकलेगा.
परिवार में माता जी की सेवा करने का मौका मिले तो हाथ से न जाने दें और समय निकाल कर उनकी सेवा करें. कमर के दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं, बैंक को झुकने न दें, नहीं तो दर्द और भी बढ़ सकता है. जानवरों को भोजन कराएं, खासकर गाय के साथ ऐसा करने से आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.
तुला
तुला राशि के लोग बॉस के द्वारा दिए गए उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, इससे उन्हें आत्म संतुष्टि मिलेगी तो बॉस भी प्रसन्न रहेंगे. मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रह सकता है, इसलिए आज का दिन धैर्य के साथ बिताने की सलाह है. मौज-मस्ती के साथ दिन व्यतीत करें, पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं.
अचानक पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, मानसिक तौर पर आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए. पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, फिर से डॉक्टर से चेकअप कराने के बाद दवा लेना शुरू कीजिए. आपकी योग्यता अनुसार आपको सफलता मिलने में संदेह है, किंतु निराश न हों, यह सब ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है.
वृश्चिक
इस राशि के लोग एक साथ कई कामों को न करें, बल्कि किसी एक काम पर फोकस करें और उसे पूरा करने के बाद दूसरा काम हाथ में लें. रोजमर्रा की वस्तुओं का उत्पादन करने वाले व्यापारियों को मुनाफा प्राप्त होगा, अन्य कारोबार भी अपनी गति से आगे बढ़ेंगे. युवाओं का मन कई जगह पर विचरण करेगा, इस भटकाव के चलते काम में मन कम ही लगेगा.
घर को सुसज्जित करना होगा, कमरों में सोफा, डाइनिंग टेबल और बेड की सेटिंग भी चेंज कर सकते हैं. बिगड़े स्वास्थ्य में अब आराम मिलने की पूर्ण संभावना है, लेकिन लापरवाही करने की कतई जरूरत नहीं है. कार्य को पूरा करने में मित्रों की भी मदद मिलेगी.
धनु
धनु राशि के नौकरीपेशा लोग धैर्य का परिचय दें और अपने खिलाफ होने वाले षड्यंत्र से खुद को बचाकर रखें. स्क्रैप का बिजनेस करने वाले बड़ा मुनाफा कमाएंगे, कोई बड़ी डील उनके हाथ लग सकती है, जिसमें अच्छी कमाई होगी. युवा मन को शांत बनाए रखें और प्रभु का ध्यान करें, धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होता जाएगा.
पारिवारिक स्थितियां सामान्य ही रहने वाली हैं, इसलिए नाहक परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ठंडी चीजों से परहेज करें. लापरवाही करने पर समस्या बहुत बड़ा रूप भी ले सकती है तो आप परेशान होंगे. रिश्तेदार से कॉल कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं, इस सरप्राइज कॉल से उन्हें प्रसन्नता होगी.
मकर
इस राशि के लोगों को नौकरी में बदलाव करने के लिए दिन ठीक नहीं है, आज तो उन्हें इंतजार ही करना चाहिए. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को ग्राहकों का फीडबैक खराब मिल सकता है, अपने सर्विस सिस्टम को सुधारना चाहिए. युवा अपने मन को एकाग्र चित करें और यदि मन में किसी तरह का असमंजस है तो इसके लिए मेडिटेशन का सहारा लें.
भाईयों के साथ समय व्यतीत करें, उनसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, कुछ गपशप भी की जा सकती है. अनावश्यक रूप से खाली पेट न रहे, हल्का फुल्का नाश्ता करें बहुत अधिक देर तक खाली पेट रहने से भी गैस बनती है. धर्म-कर्म के कामों पर ध्यान देंगे तो समाज में मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होगी.
कुंभ
कुंभ राशि के लोग सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करेंगे. दिन के शुरुआत में ही मनचाहा कार्य मिल सकता है. लोन के लिए अप्लाई करने वाले कारोबारियों को लोन स्वीकृत होने की शुभ सूचना मिल सकती है. युवाओं को अरुचिकर कामों को त्यागकर वही काम करने चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो, इससे वह अपना काम अच्छे से कर सकेंगे.
घर में बिजली से संबंधित कामों में लापरवाही न करें, यदि कहीं कोई लाइन गड़बड़ है तो उसे इलेक्ट्रीशियन से ठीक कराएं. शुगर के पेशेंट खानपान को लेकर नियमित रहें न बहुत देर गैप करें और न ही ओवर ईटिंग करें, दोनो ही नुकसानदायक है. अपनी क्षमतानुसार किसी जरूरतमंद को भोजन भी करा सकते हैं या फिर खाने-पीने की कोई चीज दे सकते हैं.
मीन
इस राशि के लोगों को अपने अधीनस्थों पर बेवजह आग बबूला नहीं होना चाहिए, कोई गलत काम भी हो जाए तो प्यार से समझाएं. लोहे के व्यापार में अच्छे मुनाफे की उम्मीद है, लोहा व्यापारियों को ग्राहकों की डिमांड वाली क्वालिटी रखनी चाहिए. युवा अपने जिद्दी स्वभाव में संयम रखें और सभी के साथ विनम्रता और लचीला रूख रखें.
जीवनसाथी के साथ तालमेल मिलाकर चलना होगा, किन्हीं बातों को लेकर विवाद होने की आशंका दिख रही है. धारदार और नुकीली चीजों से बचकर रहें, चोट लग सकती है, हो सके तो ऐसे किसी स्थान पर जाएं ही नहीं जो साफ सुथरा न हो. सामाजिक मेलजोल को बढ़ाते हुए कांटेक्ट लिस्ट को बढ़ाना होगा और इन बढ़े हुए लोगों से संपर्क भी बनाए रखना होगा.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।