1. Home
  2. Sports

Indian Air Force : भारतीय वायुसेना ने गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब को हराया

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना ने गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब को हराया
Indian Air Force beat Garhwal Heroes Football Club : वायुसेना की जीत का हीरो सौरभ साधुखान रहा। जिसने तिकड़ी जमाकर गढ़वाल की उम्मीद पर पानी फेर दिया। सभी गोलों में रक्षापंक्ति के खिलाड़ी आशिक रहमान के रक्षण भेदी पास का बडा योगदान रहा। लंबे समय तक दिल्ली की फुटबाल में बड़ी पहचान रखने वाली गढ़वाल हीरोज हालांकि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेली।

Haryana News Post, (नई दिल्ली) : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब (Garhwal Heroes Football Club) को हराकर जीत अपने नाम कर ली। इस मैच की जीत के साथ पूरे अंक अर्जित करके वायुसेना ने सात मैचों में आठ अंक जुटा लिए है। वहीं गढवाल हीरोज फुटबाल क्लब के छह मैचों के बाद दस हो गए हैं। दिल्ली साॅकर एसोसिएशन प्रीमियर फुटबाल लीग में आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब को 3-0 के अंतर से हराकर जीत बनाई।  

वायुसेना की जीत का हीरो सौरभ साधुखान रहा। जिसने तिकड़ी जमाकर गढ़वाल की उम्मीद पर पानी फेर दिया। सभी गोलों में रक्षापंक्ति के खिलाड़ी आशिक रहमान के रक्षण भेदी पास का बडा योगदान रहा। लंबे समय तक दिल्ली की फुटबाल में बड़ी पहचान रखने वाली गढ़वाल हीरोज हालांकि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेली।

लेकिन वायुसेना के रक्षकों ने प्रतिद्वंदी फारवर्ड को रोककर रखने में सफलता पाई। उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। बाकी का काम आशिक और सौरभ ने अंजाम दिया। विजेता टीम के लिए देवेंद्र, अंकुर, अकिब, विवेक, दानिश, जीशान का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। गढ़वाल हीरोज क्लब का खेल पूरी तरह बिखरा हुआ सा नजर आ रहा था।

दूसरी तरफ वायुसेना ने बेहतर रणनीति से खेलते हुए तीन खूबसूरत गोल जमाने में कामयाबी पाई। 34वें और 41वें मिनट में आशिक रहमान द्वारा दाएं छोर से उठाए क्रॉस पर सौरभ ने गोल किए। दूसरे हाफ में उसने गढ़वाल की कमजोर रक्षापंक्ति और गोली को छकाते हुए अपनी तिकड़ी पूरी करके जीत को आसान कर दिया। 

Football News : रॉयल रेंजर्स और वाटिका फुटबाॅल क्लब ने हासिल की जीत


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub