1. Home
  2. Sports

अब फ्री में मिल स्मार्टफोन में GTA Vice City Game खेलने का मौका, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

अब फ्री में मिल स्मार्टफोन में GTA Vice City Game खेलने का मौका, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
The Definitive Edition में जो तीन बेहद लोकप्रिय गेम्स शामिल हैं, उनमें GTA Vice City, GTA San Andreas और GTA III का नाम आता है। 

गेमिंग पसंद करने वालों ने कभी GTA ना खेला हो या फिर इसका गेमप्ले ना देखा हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। बेहतरीन ग्राफिक्स वाले गेम में शहर की सड़कों पर घूमते हुए ढेरों मिशन पूरे करने होते हैं और अब यह गेम स्मार्टफोन पर भी खेला जा सकता है।

दिक्कत यह थी कि स्मार्टफोन पर गेम खेलने के लिए भुगतान करना पड़ता था लेकिन अब बड़ी खुशखबरी मिली है।  लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने बताया है कि जल्द इसके सब्सक्राइबर्स को एकदम फ्री में GTA Triology गेम्स उनके स्मार्टफोन्स पर खेलने का विकल्प मिलेगा।

नेटफ्लिक्स की ओर से गेमिंग सेक्शन पिछले साल पेश किया गया था, जिससे सब्सक्राइबर्स को चुनिंदा गेम्स डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है। अब इसकी मदद से GTA लाइनअप के गेम्स भी खेले जा सकेंगे। 

ये तीन गेम्स खेल सकेंगे सब्सक्राइबर्स

GTA Triology: The Definitive Edition में जो तीन बेहद लोकप्रिय गेम्स शामिल हैं, उनमें GTA Vice City, GTA San Andreas और GTA III का नाम आता है।

इन गेम्स को नेटफ्लिक्स ऐप में जाकर गेम्स सेक्शन से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा ये गेम्स गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से भी ऐक्सेस किए जा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स अभी से प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। 

आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

अगर आप नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर हैं तो आपको इसकी मोबाइल ऐप अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन में डाउनलोड करनी होगी।

लॉगिन करने के बाद गेम्स सेक्शन में जाना होगा और GTA Triology के लिए प्री-रजिस्टर का विकल्प मिल जाएगा। 

रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद गेम्स लाइव होते ही इन्हें डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। 

आप स्मार्टफोन या आईफोन में बिना किसी तरह का भुगतान किए गेम्स खेल सकेंगे।

नेटफ्लिक्स ने बताया है कि गेम्स दिसंबर महीने में लाइव हो जाएंगे। बता दें, स्मार्टफोन्स पर GTA Triology दरअसल लोकप्रिय PC गेम्स का रीमास्टर्ड वर्जन है, जिसे टच-स्क्रीन मोबाइल डिवाइसेज के लिए डिवेलप किया गया है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img