1. Home
  2. Utility News

Airtel यूजर्स को इन तीन प्लान्स के साथ FREE में मिल रहा Disney+ Hotstar, जाने डिटेल्स

Airtel यूजर्स को इन तीन प्लान्स के साथ FREE में मिल रहा Disney+ Hotstar, जाने डिटेल्स
एयरटेल के 499 रुपये के अनलिमिटेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ डेली 3GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

Airtel यूजर्स का फ्री में Disney+ Hotstar देखने का जुगाड़ हो गया है। अगर आप भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, एयरटेल के पास तीन ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें आपको फ्री में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिलता है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखने में भी ये आपको मदद करेगा। इसमें से एक प्लान की कीमत तो 500 रुपये से भी कम है। इस फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा, इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और एसएमएस भी मिलते हैं।

आइए डिटेल में बात करते हैं एयरटेल के इन दोनों प्लान के बारे में :

Airtel 499 रुपये का प्लान

एयरटेल के 499 रुपये के अनलिमिटेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ डेली 3GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।

एयरटेल के 499 रुपये के प्लान के ग्राहकों को Disney+ Hotstar Mobile का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त मिलता है, जिसमें लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल्स आदि की बड़ी रेंज है।

Airtel 839 रुपये प्लान

एयरटेल का 839 रुपये का प्रीपेड प्लान, पूरे 84 ​​दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल भी मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।

Airtel 3359 प्लान

यह वार्षिक प्लान प्रतिदिन 2.5GB डाटा रोलओवर, एसएमएस और 365 दिनों के लिए कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 1 साल का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन और Amazon Prime Video Mobile Edition मिलता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।