1. Home
  2. Utility News

Jio अपने ग्राहकों को दे रहा 4 रुपये रोज में Unlimited 5G डेटा और फ्री कॉल्स, जाने डिटेल्स

Jio अपने ग्राहकों को दे रहा 4 रुपये रोज में Unlimited 5G डेटा और फ्री कॉल्स, जाने डिटेल्स
प्लान में 24GB का बल्क डेटा भी मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने का बाद आप 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

Reliance Jio ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी लगभग 4 रुपये रोज में अपने ग्राहकों को Unlimited 5G Data ऑफर कर रही है वो भी पूरे 336 दिनों के लिए। कई लोगों को शायद जियो के इस प्रीपेड प्लान के बारे में नहीं पता होता।

जियो के इस प्रीपेड प्लान में पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप भी लंबी वैडिलिटी वाला सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो जियो का यह प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं जियो के इस पैसा वसूल प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ।

4 रुपये रोज में 336 दिनों की वैलिडिटी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जियो के 1559 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। प्लान में ग्राहकों को पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 4 रुपये के लगभग आएगा।

लंबी वैलिडिटी के अलावा, इस प्लना में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 एसएमएस भी मिलते हैं।इतना ही नहीं, प्लान में 24GB का बल्क डेटा भी मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने का बाद आप 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।

प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। लेकिन अच्छा बात यह है कि ग्राहक कंपनी के अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा के लिए एलिजिबल होंगे, यानी एलिजिबल सब्सक्राइबर जियो के Unlimited 5G Data का आनंद ले सकेंगे।

जियो की तरह Airtel के पास भी ऐसा ही मिलता जुलता प्लान है लेकिन थोड़ा महंगा है।दरअसल, Airtel के पास 1799 रुपये का प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, कुल 3600 एसएमएस और 24GB बल्क डेटा शामिल है। प्लान में एडिशिनस बेनिफिट्स के तौर पर अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img