Pancard: पैन कार्डधारकों की आई मुसीबत, इस गलती पर सरकार भेजेगी 6 महीने की जेल

आयकर विभाग के मुताबिक अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
सरकारी संस्था आयकर विभाग ने पैन कार्डधारकों के लिए एक ऐसा बड़ा नियम बना दिया है, जिसका पालन हर हाल में करना होगा। अगर आप पैन कार्डधारक हैं और सरकार के आदेश को इग्नोर करते हैं तो फिर चूना लगना तय माना जा रहा है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी कर दिया है, जिसके लिए एक तगड़ नियम बनाया गया। अगर आपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर बंपर जुर्माने के लए तैयार रहना होगा।
इतना ही नहीं अगर आप दो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर एक का सरेंडर कर दे नहीं तो आपको जेल जाना पड़ेगा। सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर यह आदेश जारी किए गए हैं, जिन्हें जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा।
फटाफ कराएं यह काम, नहीं तो पड़ेगा जर्माना
आयकर विभाग के मुताबिक अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। आपको यह काम 31 मार्च तक कराना होगा, अगर नहीं कराया तो फिर 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।
इतना ही नहीं 1अप्रैल 2023 से आपका पैन कार्ड काम करना बंद कर देगा, जिससे आपके सभी जरूरी कार्य बीच में लटक जाएंगे। इसलिए जरूरी हैं कि आप यह काम ज जल्द करा लें। सरकार ने इससे पहले भी एक तारीख तय की थी, जिसके बाद से 1,000 रुपये की पेनल्टी पड़ रही है।
इस गलती पर जाना होगा जेल
इतना ही नहीं अगर आप दो पैन कार्ड का यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो जेल जाने की तैयारी कर लें। सरकार ने दो पैन कार्ड का यूज करना आपराधिक श्रेणी में माना है, अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो फिर एक का सरेंडर आज ही कर दें।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको 6 महीने की जेल जाना होगा आप सोच रहे होंगे कि इसकी सरेंडर कहा करना होगा। जानकारी के अनुसार इसके लिए आपको जनसुविधा केंद्र पर संपर्क करना होगा।
यहां आप ऑफिशियल साइट खुलवाकर एक पैन कार्ड को निष्क्रिय करा सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।