MP Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश के इन संभागों में बारिश के आसार, IMD जारी किया अलर्ट

MP Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में 29 अगस्त, 2023 को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग (IMD, Bhopal) के अनुसार मध्य प्रदेश का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है।
आज इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार
एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में बादल छाए रहेंगे, कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
नए सिस्टम के सक्रिय होने से 4-5 दिन बाद रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा, पांच सितंबर तक वर्षा का कोई भी सिस्टम सक्रिय होने की संभावना नहीं है, जिसके चलते तापमान में भी इजाफा होगा।
अभी एक सप्ताह तक अच्छी वर्षा होने की उम्मीद नहीं है, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
मध्यप्रदेश में औसतन 26 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 28.90 इंच बारिश होना चाहिए। इस हिसाब से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 11% कम है। पूर्वी हिस्से में 8% कम और पश्चिमी हिस्से में आंकड़ा 14% कम है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में अब तक 41 इंच तो सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक वर्षा हुई है लेकिन खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में 20 इंच से कम वर्षा हुई है।
मध्य प्रदेश के मानसून को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। बारिश पर लगा ब्रेक सितंबर में खत्म हो सकता है। मौसम विभाग ने सितंबर में नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई है।
इसके प्रभाव से 1-2 सितंबर को जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
वर्तमान में पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जिससे पश्चिम-उत्तर हिस्से में तेज हवा तेज और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।