KTM Adventure 390 के फीचर्स और प्राइस

KTM 390 Adventure X बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 373 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 43.5 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराती है।

KTM Adventure 390 की माइलेज

KTM 390 Adventure माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इस बाइक का माइलेज ARAI से सर्टिफाइड भी है।

KTM Adventure 390 फाइनेंस कैसे करवाएं

KTM Adventure 390: ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से केटीएम 390 एडवेंचर एक्स (KTM 390 Adventure X) बाइक को खरीदने के लिए बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 2,95,346 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है।

KTM Adventure 390 फाइनेंस प्‍लान

KTM Adventure 390 के लिए डाउन पेमेंट 30 हजार रुपये कंपनी के पास जमा करना होता है और ऐसा करके इस बाइक को खरीदा जा सकता है। बैंक से इस बाइक को खरीदने के लिए 3 वर्ष के लिए लोन मिलता है और इस दौरान हर महीने 9,488 रुपये का ईएमआई बैंक के पास जमा करना होता है।

KTM Adventure 390 की कीमत

KTM Adventure 390 बाइक की देश के टू व्हीलर बाजार में 2,80,652 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। जो ऑन रोड 3,25,346 रुपये पर पहुँच जाती है। इस प्लान के तहत ग्राहक महज 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं।

Maruti Jimny की कीमत