लोग अब अपने बड़े परिवार के लिए कंफर्टेबल और लंबी कारें खरीदना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिनके पास छोटे परिवार भी है, वह भी बूट स्पेस बढ़ाने के लिए 7 सीटर कार खरीदना काफी पसंद करते हैं।
टोयोटा एक नई सेवन सीटर कार ला सकती है। यह मारुति अर्टिगा पर आधारित होने वाली है। हाल ही में अर्टिगा को रीबाज कर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया है। इसका नाम रूमियन रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत में भी लांच किया जाएगा।
निशान (Nissan) अब रेनॉल्ट (Renault) के साथ मिलकर एक नई 7 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है। यह रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) पर आधारित होगी। आपको बता दें कि फिलहाल ट्रायब देश की सबसे सस्ती तीन रॉ वाली 7 सीटर कार है। निशान इसकी कीमत बहुत ही कम रख सकती है।
मारुति सुजुकी एक नई सेवन सीटर को लाने वाली है। इसका इंतजार सभी को बेसब्री से है। कुछ समय पहले ही मारुति ने इंगेज (Maruti Engage) नाम के लिए ट्रेडमार्क अप्लाई किया था। माना जा रहा है कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म पर बेस्ड यह मारुति कार इंगेज नाम से लांच होगी।
किया ने भी अपनी कैरेंस (Kia Carens) को लाकर लोगों के बीच काफी अच्छी पहुंच बना ली है। लेकिन अब आपको इन सब के ऊपर कुछ बेहतरीन ऑप्शंस मिलने वाले हैं। इस लिस्ट में कुछ नए सेवन सीटर कार शामिल होंगे जो काफी अच्छे हो सकते हैं।