Entertainment News : बेहद खुश हैं Meet के कलाकार, शो ने पूरे किए 400 एपिसोड्स!
Haryana News Post : Meet : ज़ी टीवी (Zee TV) के पाॅपुलर फिक्शन शो ‘मीत‘ (Meet) ने अपने प्रीमियर से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इस शो में मीत हुड्डा (Ashi Singh) की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जा रही है, जो देश की ऐसी बहुत-सी महिलाओं की झलक दिखाती है,
जिन्हें काम और जिम्मेदारियों को लेकर समाज में मौजूद लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। जहां इस शो की शानदार शुरुआत हुई है और इसे दर्शकों से जमकर तारीफें से मिल रही हैं, वहीं इस शो में आने वाले रोमांचक पल आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को अपने टीवी स्क्रीन्स से बांध लेंगे।
Read Also :Bank news : आपके पास भी है 2000 रूपये का नोट तो जान लें यह जरूरी बात, RBI ने दी है सुचना
जहां इस शो के सभी कलाकार और क्रू सदस्य दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, वहीं हाल ही में मीत की टीम ने 400 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। इस शो ने अपने किरदारों और अनोखी कहानी के साथ दर्शकों को टीवी स्क्रीन्स से जोड़े रखा है और ऐसे में यह उपलब्धि इस शो के मेकर्स और एक्टर्स दोनों के लिए ही सोने पे सुहागा है।
आशी सिंह बताती हैं, ‘‘मीत के 400 एपिसोड्स पूरे करना हम सभी के लिए वाकई बड़ा खुशनुमा पल है। यह सोचकर वाकई बहुत अच्छा लगता है कि शुरुआत से ही दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आया है और अब तक मुझे मिले प्यार और सराहना से मैं बहुत खुश हूं। दर्शकों के अटूट समर्थन की वजह से ही हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। यह एक खुशनुमा एहसास है और मुझे खुशी है कि पूरी टीम ने मिलकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया।‘‘
Read Also : New Launching : नए लुक में लोगों के दिलों पर राज कर रही Maruti Suzuki , जानें क्या होगी कीमत?
शगुन पांडे (Shagun Pandey) ने बताया, ‘‘मेरे दिल में मीत के लिए एक खास जगह है। लगता है मानो कल की ही बात हो, जब हमने इस शो की शूटिंग शुरू की थी और आज हम 400 एपिसोड्स सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह वाकई करिश्माई एहसास है! हमारे दर्शकों ने हमें, खासतौर से हमारे किरदारों को बेमिसाल प्यार दिया है और मुझे उम्मीद है कि यह प्यार इसी तरह बरकरार रहेगा।
मैं इस शो के मेकर्स के प्रति आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इतनी टैलेंटेड टीम के साथ काम करने का मौका दिया और मैं कहना चाहूंगा कि यह सफर वाकई कमाल का रहा। मैं निकट भविष्य में ऐसी और उपलब्धियां सेलिब्रेट करना चाहता हूं।‘‘
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।