1. Home
  2. Business

Business Tips : 10 से 15 हजार के निवेश से हर रोज कमाएं 4 हजार! जानें कैसे

Business Tips : 10 से 15 हजार के निवेश से हर रोज कमाएं  4 हजार! जानें कैसे

Business Idea: आज हम बात कर रहे हैं केले से पाउडर बनाकर बेचने की। इस बिजनेस की सबसे खास बात तो आपको पता चल ही गई है कि इसमें लागत बहुत कम आती है। अब बात करते हैं रॉ मेटिरियल की। तो इसके लिए केला ही रॉ मेटेरियल होता है।

Haryana News Post : Business Ideas : यदि आप भी बेरोजगार है या अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं।

आप केले के पाउडर का बिजनेस कर सकते हैं। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्सन है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिजनेस में आपको केवल 10 से 15 हजार रुपये ही इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। इसके बाद जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। 

केले के पाउडर का बिजनेस

इसके साथ ही इस बिजनेस को करने के निए आपको banana dryer machine और एक मिक्सर मशीन की आवश्यकता होगी।

केले का पाउडर बनाने से पहले इसे आपको सोडियम हाईपोक्लोराइड से साफ करना होगा।

इसे आप बाजार से या फिर ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। इसके बाद केले को छीलकर 15 मिनट के लिए सिट्रिक एसिड में डुबोना होगा। 

अब केले के छोटे-छोटे टुकड़े करके सुखाने के लिए आपको 24 घंटे तक हॉर्ट एयर अवर में 60 डिग्री तापमान पर रखना होगा।

यह भी पढ़ें : Housing Scheme: जल्द पूरा होगा घर लेने का सपना, सरकार ला रही है कमाल की स्कीम

यह भी पढ़ें : Investment plan : रुपयों को इन्वेस्टमेंट प्लान में लगाएं, ऐसे आप ले सकते हैं फायदा

केले का पाउडर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

केला सूखने के बाद उसे मिक्सी में बारिकी से पीस लें। इसके बाद जब पाउडर बन जाए तो इसे सीशे की बोतल या फिर पॉलीथिन बैग में पैक करके रख लें। 

यदि आप बाजार में रोज 5 किलो केले का पाउडर भी बेच देते हैं तो आपको 3500 से 4000 रुपये का मुनाफा आसानी से मिल जाएगा।

बता दें कि केले का पाउडर स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है।

यह बीपी को कंट्रोल करता है। इस कारण बाजार में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।

Also Read : Youtube ने किया प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव, ऐसा करने पर अब बंद हो जायेगा आपका यूट्यूब

Also Read : Ayushman card : 15 अक्टूबर तक ये लोग जरुर बनवा ले आयुष्मान कार्ड, मिलती है 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।