1. Home
  2. Business

Gold Bhav : रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद सोने की कीमतें सातवें आसमान पर, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Bhav : रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद सोने की कीमतें सातवें आसमान पर, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Price : दीपावली के सीजन में सोने की कीमतें काफी कम होने के कारण लोगों ने खूब खरीदारी करी, लेकिन आपको बता दें कि अब शादी के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं ताजा रेट। 
 

Haryana News Post : Gold Price Today : शदियों का सीजन शुरू हो चुका है और लोग जमकर सोने चांदी की खरदारी कर रहे हैं वहीं, सोने और चांदी की कीमतें सातवें आसमान पर हैं जिसमें लोगों को सोना लेने के लिए सोचने की जरूत पड़ रही है. आज यानी 7 नवबंर को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के रेट 51 हजार रूपये के आसपास हैं.

और ये रेट शुक्रवार के रेट से 438 रूपये प्रति 10 ग्राम ज्यादा हैं वहीं, चांदी की बात करें तो 1264 Rs. प्रति किलो महंगी होकर 60019 Rs.पर पहुंच गई है। शुद्ध सोने की बात करें तो ऑल टाइम हाई रेट से 56254 Rs.प्रति 10 ग्राम से 5294 Rs. ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 Rs. प्रति किलो से अब केवल 11589 Rs.ही सस्ती है।

Read Also : Business Ideas : कम रुपयों में शुरू करें ये बिजनेस, होगी अच्छी कमाई?


जानें GST के साथ 14 से 24 कैरेट के रेट :

आपको बता दें कि आज GST के साथ सोने का सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का भाव 52,488 Rs. है. इसमें कोई जेवर नहीं बनते हैं क्योंकि इसमें 99.99 प्रतिशत सोना होता है. आज सोने के ताजा रेट 50,756 प्रति 10 ग्राम हैं और 23 कैरेट के भाव की बात की जाए तो जीएसटी(GST) के साथ 52278 Rs. है। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 57505 Rs. पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 6500 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

Read Also : Business Ideas: मछलियों की मदद से उगाएं सब्जियां, ऐसे कमाएं रुपया


22 कैरेट गोल्ड(GOLD) की कीमत 46679 Rs. प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी(GST) के साथ इस सोने की कीमत 4079 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 58000 Rs. का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 38220 Rs. प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी(GST) के साथ इसकी कीमत अब 39366 Rs. हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 50200 रुपये पड़ेगा।


आपको बताने चले हैं कि सोन-चांदी(Gold-Silver) के ये रेट आईबीजेए(IBJA) द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी(GST) और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।