1. Home
  2. Business

Gold Rate : सोने चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट, जल्द करें खरीदारी

Gold Rate : सोने चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट, जल्द करें खरीदारी 
Price Down : अगर आप सोना लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है सोना आज फिर से हफ्ते के निचले स्तर पर है। और ये आपके लिए बेहद ही अच्छी सुचना है आइए खबर में जानते हैं आज के ताजा भाव। 
 


Haryana News Post : अगर आप सोना लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है सोना आज फिर से हफ्ते के निचले स्तर पर है। और ये आपके लिए बेहद ही अच्छी सुचना है आइए खबर में जानते हैं आज के ताजा भाव। 


हम आपको बता दें कि आज नवरात्रि के 4 दिन बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज MCX पर भी सोने की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है, आज सोने की कीमते 50 हजार बताई जा रही है अगर आप सोना लेने की सोच रहे हैं तो अपने शहर के रेट को चेक करें और सोने की खरीदारी करें। 

Read Also : PM Scheme : आम जनता के लिए खुशखबरी, अगले 6 महीने और मिलेगा फ्री राशन!


जानें कितना हुआ सोना सस्ता?


सोने की कीमतों में 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है इस गिरावट के बाद सोने की कीमतें 50014 प्रति 10 ग्राम लेवल पर आ गया है। वहीं पिछले कारोबार सत्र में सोने की कीमतों में 750 रूपये की तेजी देखने को मिल रही थी। 


चांदी भी लुडकी :

Read also ; PM Yojana : राहत की खबर: जल्द आने वाली है 12वीं किस्त, चेक करें पूरी डिटेल!


चांदी की बात करें तो MCX पर चांदी का भीव 0.42 फीसदी की कमी आई है 56260 रूपये की प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रड कर रहा है


Internation Market में क्या है सोने चांदी के भाव 


Global Market  में सोने की कीमतें आज 2 फीसदी की तेजी देखी गई है 1,656.59 डॉलर प्रति औंस पर हैं. मार्च से लेकर आज तक सोने की कीमतों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। यूएफ फेड की ओर से बढ़ाई गई ब्याज दरों के बाद सोने में ज्यादा आकर्षण देखने को नहीं मिल रहा है.

वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो यहां पर इसमें 0.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है,जिसके बाद सिल्वर का भाव 18.82 डॉलर प्रति औंस पर है. पिछले दो हफ्तों में सोना दबाव में आ गया है क्योंकि ग्रीनबैक रिकॉर्ड स्तर पर मजबूत हुआ है.


सोना लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें : 


अगर आप सोना लेन की सोच रहे हैं तो आप हॉलमार्क को देखकर ही सोने की खरीदारी करें और सोने की शुद्धता को चेक करके ही सोना लें। इसके लिए आप एक सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप के जरिए आप आपने सोने की शुद्धता ही जांच कर सकते है।

जानें अपने शहर के रेट :


 

आप अपने शहर के रेट अब घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। . Indian Bullion and Jewelers Association के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।