Vastu Tips : इन स्थितियों में ना छुएं बुजुर्गो के पैर, हो सकता है बड़ा नुकसान!

Haryana News Post : Vastu Tips : जब भी हमारे घर में कोई बुजुर्ग आते हैं तो हम उनके पैरों को छूते हैं और हमारे घर में भी बुजुर्ग होते हैं जिनके हम पैर छूते हैं. और माना जाता है कि कन्याओं के पैरों को छूकर भी आशिर्वाद लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार परिस्थिति ऐसी हो जाती है कि जिनते हमें बड़ो के पैरों को नहीं छूना चाहिए. और ऐसी स्थिति में हमें उनके पैर नहीं छूना चाहिए बल्की उनके सामने हाथ जोड़ने चाहिएं. आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।
जानें किन स्थितियों में नहीं छूने चाहिए बड़ों के पैर :
Read Also: Vastu Tips: जानिए वास्तु अनुसार घर में टीवी, फ्रिज और सोफा रखने की सही जगह क्या है?
श्मशान से लौटते हुए व्यक्ति के कभी ना छूएं पैर : कई बार कोई सम्मान जनक व्यक्ति श्मशान से लौट रहा है तो आपको भुलकर भी उसके पैर नहीं छूने चाहिए. क्योंकि उस समय व्यक्ति अशुद्ध होता है जिसके आपके जीवन पर असर पड़ता है.
मंदिर में ना छूएं पैर : कई बार जब भी हम मंदिर में जाते हैं तो हमें किसी बड़े व्यक्ति के पैर नहीं छूने चाहिए क्योंकि वहां पर भगवान से बड़ा कोई नहीं होता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है
Read Also: Vastu Tips: घर के इस दिशा में रखें ये चीजें, धन-समृद्धि की होगी प्राप्ति?
सोए हुए व्यक्ति के ना छूएं पैर : जब भी कोई आदमी सो रहा है या लेटा हुआ है तो आपको कभी भी उसके पैर नहीं छूने चाहिए. ऐसा करना नाकारात्मक माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की उम्र घटती है. केवल मरे हुए व्यक्ति के ही पैर छुए जाते हैं.
अशुद्ध स्थिति में ना करें ऐसा : यदि पैर छूने वाला व्यक्ति या सम्मानीय व्यक्ति दोनों में से कोई भी अशुद्ध अवस्था में है तो पैर नहीं छूने चाहिए. इससे दोनों को हानि होती है.
पूजा-पाठ कर रहा व्यक्ति: जब भी कोई पूजा पाठ कर रहा है तो आपको कभी भी उसके पैर नहीं छूने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से अशुभ प्रभाव पड़ता है. ऐसा करने से उसकी पूजा-अर्चना में बाधा पहुंचती है. जो कि गलत है.
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।