Health : ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक बीमारियां, जानें क्यों होती है मौत
Haryana News Post : आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति इन बीमारियों से परेशान है। ऐसा माना जाता है कि जब मनुष्य की काया सही हो तभी वो सही तरीके से काम कर सकता है। दुनिया में आज इतनी बीमारियां है जिनमें से कुछ का इलाज है और कुछ का नहीं। जिसके कारण इतनी मौतें हो रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
दुनिया की 10 खतरनाक बीमारियां :
WHO की रिपोर्ट ने बताया है कि दुनिया में कुछ बीमारियां ऐसी है जिनसे हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। इन बीमारियों को मौत ही बीमारी कहा गया है, बता दें कि पूरी दुनिया में इनसे सबसे ज्यादा मौत होती है। सगंठन से रिपोर्ट जारी की है जिसमें इनकी लिस्ट दी गई है।
Read Also : Health : तनाव को दूर करने के लिए अपनांए ये घरेलू टिप्स
1. डायबिटीज
2. हाई बीपी
3. हार्ट की बीमारी
4. किडनी की बीमारी
5.क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज
6. लोवर रेस्पिरेटरी डिसीज
7. स्ट्रोक
8. नियोनेटल कंडीशन
9. ब्रॉन्कस और लंग कैंसर
10. अल्जामर-डिमेंशिया
दिल की बीमारियों से होती हैं सबसे ज्यादा मौतें :
आपको जानकर हैरानी होगी की हर साल दिल की बीमारी यानी हार्ट अटैक या अन्य दिल के रोग से लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। पिछले साल दिल की बीमारी और हार्ट अटैक में बढ़ोतरी हुई है।
डायबिटीज और हाई बीपी में भी हुइ्र बढ़ोतरी :
भारत में हर साल 2.5 लाख लोग डायबिटीज से जान गंवा देते है। भारत में डायबिटीज, किडनी और हाई बीपी की के कारण लाखों लोगों की जान जाती है। आपको बता दें कि ये डाटा पूरी दुनिया की स्टडी के आधार पर ही तैयार किया गया है। भारत में होने वाली कुल मौतों में डायबिटीज की हिस्सेदारी काफी हद तक बढ़ गई है.
जानें इन बीमारियों के बारे में :
देखा जाए तो मोटापा भी एक बीमारी है जिसे डॉक्टरों ने भी बीमारी घोषित कर दिया है। पिछले 20 साल पहले ाााा से होने वाली मौतों के मामले को 8 वें नंबर पर बताया गया था। लेकिन अब ये 20वें नंबर पर पहुंच गई है, हालिया स्टडी के मुताबिक स्ट्रोक से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. मेडिकल साइंस और सही दवा इलाज की वजह से कई देशों की मृत्यु दर में कुछ कमी भी आई है. जैसे कभी लाइलाज मानी जाने वाली टीबी की बीमारी अब दुनिया की 10 बड़ी बीमारियों में शामिल नहीं है.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।