1. Home
  2. Utility News

PM Yojana : आखिर कब आएगी PM किसान योजना की 12वीं किस्त?

PM Yojana :  आखिर कब आएगी PM किसान योजना की 12वीं किस्त? 
क्या आप भी PM किसान योजना के लाभार्थी हैं और 12वीं किस्त का इतंजार कर रहे हैं। अबकी बार तो सरकार ने सारी ही हदें पार कर दी, क्या आप भी ये सोच रहे हैं कि कहीं सरकार ने 12वीं किस्त बंद तो नहीं कर दी है आइए खबर में हैं पूरी जानकारी। 
 

Haryana News Post : PM किसना योजना के करोड़ों लाभार्थी इस बात का इतंजार कर रहे हैं कि अबकी बार 12वीं किस्त आएगी या नहीं। हर जगह किसानों के बिच यही बात हैं कि आखिर कहां गई 12वीं किस्त। आइए जानते हैं क्या कारण है किस्त ना आने के और क्या है सरकार के फैसले और रूकी है ये किस्त। 


क्यों परेशान हैं किसान? 

आपको एक यूपी का किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमे कुछ किसान एक चाय की दुकान पर बैठे बात कर रहे हैं कि कहीं 12वीं किस्त सरकार ने बंद तो नहीं कर दी है। तब तक दूसरे किसान बिरजू बोल पड़े, " अरे नहीं! फर्जी किसान बहुत पैसा उठा रहे थे, इसलिए सरकार बहुत जांच कर रही है। हो सकता है दिवाली तक आ जाए।"

Read Also : PM Scheme : आम जनता के लिए खुशखबरी, अगले 6 महीने और मिलेगा फ्री राशन!


 
कब जारी होगी 12वीं किस्त :

इस योजना के तहत केंद्र सरकार 11 किस्त जारी कर चुकी है जिसमें 12 करोड़ किसान जुडें हुए हैं। सरकार किसनों के खातों में हर तीन महीने बाद 2 हजार रूपये डालती है जो महीने की शुरूआत में ही आते थे लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ। किस्त अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवबंर और दिसंबर-मार्च में दी जाती हैं।


17 अक्टूबर को आ सकती है 12वीं किस्त!


अगस्त और नवंबर की किस्त को पूरे 74 दिन हो चुके हैं और अक्टूबर की किस्त की सरकार की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है। ना ही कोई ट्वीट किया गया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि 12वीं किस्त को सरकार 17 अक्टूबर को ट्रांफर कर सकती है। इस किस्त को जारी होने में अभी 30 नवंबर 2022 तक का समय है। फिर भी पिछले साल की बात करें तो अगस्त-नवबंर 2021 की किस्त 9 अगस्त को ही जारी हो गई थी।

Read Also : PM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचल में ऐसा क्‍या कहा कि सब हैरान हो गए

जानें देरी का कारण :

आपको बता दें कि सरकार ने  पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी (e-KYC)को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकारें गांव-गांव चौपाल लगाकर फिजिकल वेरिफिकेशन (Verification)करा रही हैं ताकि पात्रों को ही इस योजना का लाभ मिले। इस वजह से किस्त जारी होने में देरी हो रही है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img