Artificial Rain: आईआईटी कानपुर का कमाल, अब बादल आने पर बारिश जरूरी होगी, जानें पूरी खबर

कानपुर। अक्सर देखा गया है कि आसमान में घने बादल छा जाते हैं, लेकिन कई बार वह बिना बारिश किए ही वापस लौट जाते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, आइआइटी कानपुर/ IIt Kanpur ने एक ऐसा तरीका खोजा है, जिसकी मदद से अब बादल बिना बारिश किए नहीं जाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है. IIT कानपुर में बादलों पर परीक्षण किया जा रहा है. ताकि प्रदेश में ‘कृत्रिम बारिश’ कराई जा सके. इस कार्य पर IIT के द्वारा साल 2017 से परीक्षण चल रहा है।
कृत्रिम बारिश पर प्रयोग
IIT कानपुर में कृत्रिम बारिश को लेकर साल 2017 से परीक्षण चल रहा है, जो कि अब जाकर पूरा हुआ है. देखा जाए तो IIT कानपुर का परीक्षण सात साल बाद पूरा हुआ. अनुमान है कि इस महीने के अंत तक बादलों से कृत्रिम बारिश हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इस कार्य पर आइआइटी कानपुर के प्रो.मणींद्र अग्रवाल के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है, जो कि पूरा हो चुका है।
किसानों को होगा फायदा
कृत्रिम बारिश होने से किसानों को ही नहीं बल्कि आम जनता को भी फायदा पहुंचेगा. कृत्रिम बारिश होने से हवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और साथ ही वायु प्रदूषण स्तर में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. आइआइटी कानपुर के इस प्रोजेक्ट की जानकारी वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को पहले ही भेज दी गई है. ताकि इस कार्य में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो सके।
अब वह इसकी प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुए है. वहीं, इस परीक्षण को सफल रूप से पुरा होने के लिए डीजीसीए ने अधिकतम ऊंचाई पर विमान उड़ाने की मंजूरी भी दे दी है।
आईआईटी कानपुर का प्रोजेक्ट
अब आप सोच रहे होंगे कि कृत्रिम बारिश कैसे होगी, तो बता दें कि क्लाउड सीडिंग जैसे कृत्रिम बारिश भी कहते हैं, वह विमानों के इस्तेमाल से करवाई जाएगी. इसके लिए बादलों में पहले सिल्वर आइोडइड, साल्ट और ड्राई आइस को छोड़ा जाएगा. जो बादल को बारिश कराने में मदद करेगा. बता दें कि इस प्रयोग को कम वर्षा वाले स्थानों पर किया जाता है, ताकि वह समय-समय पर बारिश की जा सके।
Pipli News: पिपली के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने किचन गार्डन में उगाई दो फुट 4 इंच की अरबी
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।