1. Home
  2. Agriculture

MSP on Milk: किसान आंदोलन के बीच बड़ी खबर, अब एमएसपी पर बिकेगा दूध, इस सरकार ने तय किए दुग्‍ध के रेट

MSP on Milk : किसान आंदोलन के बीच बड़ी खबर, अब एमएसपी पर बिकेगा दूध, इस सरकार ने तय किए दुग्‍ध के रेट
Government rates of milk : दूध पर एमएसपी देने वाला हिमाचल पहला राज्‍य बन गया है। हिमाचल सरकार का मानना है की दूध पर MSP बढ़ाने के फैसले से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति बेहतर और बेहतर होगी। हिमाचल के पशुपालक चारे की बढ़ती कीमतों, पशुओं के रख-रखाव और खान-पान की बढ़ती लागत के चलते पशुपालक लंबे समय से दूध पर MSP की मांग कर रहे थे।

शिमला, MSP on Milk: अगर आप सोच रहे हैं की MSP का ये फैसला केंद्र सरकार की ओर से आया है, तो आप गलत हैं. दरअसल, दूध पर MSP बढ़ोतरी का ये फैसला हिमाचल सरकार ने लिया है. हिमाचल सरकार का मानना है की दूध पर MSP बढ़ाने के फैसले से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति बेहतर और बेहतर होगी. बता दें कि चारे की बढ़ती कीमतों, पशुओं के रख-रखाव और खान-पान की बढ़ती लागत के चलते पशुपालक लंबे समय से दूध पर MSP की मांग कर रहे थे।

हिमाचल में एमएसपी पर बिकेगा दूध

अब हिमाचल सरकार ने पशुपालकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये फैसला प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के हित में लिया है. जिसका लाभ सिर्फ हिमाचल की ही पशुपालकों को मिलेगा. देश में इन दिनों किसान आंदोलन की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है।

पशुपालकों को मिली खुशखबरी

किसान फसलों पर MSP सहित अपनी 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच MSP को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. हालांकि, ये फैसला फसलों के MSP को लेकर नहीं, बल्कि दूध के MSP को लेकर है।

Pest Control in Mango: आम की फसल की अभी से करें देखभाल, इन कीटों से बचाकर किसान ले सकते हैं बंपर पैदावार

सरकार ने दूध पर MSP तय करने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है की सरकार के इस फैसले से पशुपालकों की स्थिति में सुधार होगा. पशुपालक सरकार के इस फैसले को सही बता रहे हैं।

एमएसपी क्‍या है

आपको बता दें MSP का मतलब है, मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य. आसान भाषा में कहें तो अगर किसी चीज पर एक बार MSP तय कर दी जाए, तो उससे कम कीमत पर कोई भी उस चीज को नहीं खरीद सकता. जैसे की सरकार ने गाय के दूध पर MSP 45 रुपये प्रति लीटर कर दी है. ऐसे में अब हिमाचल में गाय का दूध इससे कम कीमत पर नहीं खरीदा जा सकेगा।

दूध पर इतनी तय हुई एमएसपी

बता दें कि देश की एक बड़ी आबादी आज भी खेती पर निर्भर है. खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर खेती की जाती है. खेती के साथ किसान अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन भी करते हैं. कमाई के लिहाज से पशुपालन बेहतर कारोबार माना जाता है. हालांकि, पशुपालकों की हमेशा से शिकायत रही है की दूध पर भी MSP तय किया जाना चाहिए।

Flower Farming: फूलों की खेती से कमाना चाहते हैं लाखों रुपए तो इन टिप्‍स को अपनाएं

उनका कहना है की कई बार दूध की सही कीमत न मिलने के चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर दूध पर MSP तय कर दी जाएगी, तो इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. सरकार ने पशुपालकों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये बड़ी घोषणा की है. सरकार ने गाय के दूध पर MSP को 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये लीटर और भैंस के दूध पर 38 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. MSP की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी। 

Pruning Harvest: आड़ू, आलूबुखारा, नाशपाती और सेब में कब करें कटाई-छंटाई, जानें क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।