1. Home
  2. Agriculture

UP Kisan Uday Solar Pump: उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना 2024 क्या है, यूपी में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है

UP Kisan Uday Solar Pump: उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना 2024 क्या है, यूपी में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है
UP kisan uday solar pump Yojana 2024: मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2024 के तहत किसानों को इस योजना के तहत 2 – 3 हॉर्स पावर के सोलर पंप हेतु 70% तक की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि 5 HP के सोलर पंप के लिए 40% सब्सिडी दी जाएगी।

लखनऊ, UP kisan uday solar pump Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सोलर पंप के लिए बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार अपनी और केंद्र की सब्सिडी मिलाकर किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप देगी. खास बात यह है कि पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. सब्सिडी के लिए किसान 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना

किसान उदय योजना 2024 का उद्देश्य है, कि किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध हो, आय में वृद्धि के साथ राज्य के कृषि उत्पादों की मात्रा में वृद्धि को देखना है। 

सब्सिडी की सीमा

इस योजना के तहत किसानो को दो प्रकार के सोलर पंप सेट मिलेंगे, जिनमें सब्सिडी का अलग-अलग प्रावधान है। 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 70%तक का अनुदान। 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 % अनुदान। 

जरूरी दस्तावेज

भूमि के जरूरी कागज (सिंचित भूमि हो )
किसान की फोटो
मोबाइल नबर
आधार कार्ड

योजना का लाभ अथवा पात्रता

केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी भी सोलर योजना से लगे सोलर पंप वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं दे सकते हैं।  किसान के पास कृषि योग्य भूमि हो तथा  सिंचाई के साथ सिंचित भूमि हो। 

ऐसे करें पंजीयन

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही किसानों को kisan uday yojana official website पर लॉगइन करना होगा | उदय योजना रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा तथा मांगी गई जानकारी ऑप्शन में भरकर सबमिट करना होगा। 

उतरप्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

PM Kisan: पीएम किसान की जारी हुई 16वीं किस्त, अगर आपके मोबाइल की नहीं बजी घंटी तो करें ये काम

पंजीयन सबमिट होने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिए जाएंगे तथा इस योजना के तहत आपको जल्द ही संपर्क या सूचना दी जाएगी। 

क्या है योजना का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस योजना के तहत राज्य में 2024 तक 10 लाख सोलर पंप सेट बांटने का लक्ष्य रखा था | इसके तहत सरकार हर साल इस योजना के लिए आवेदन मांग कर इस लक्ष्य को पूरा कर रही है। 

उतरप्रदेश किसान उदय योजना के अंतर्गत बांटे गए सोलर पंप उत्तर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। 

प्रमुख विशेषताएं

योजना के तहत वितरित होने वाले पंप इस तरह से तैयार किए गए हैं, कि कम बिजली उपयोग करके अधिक से अधिक फायदा पहुंचाए। 

बांटे गए सोलर पंप का किसी भी प्रकार का खराबी या तकनीकी पर सारा खर्चा वितरण होने वाली कंपनियां उठाएगी यानी पंप लगने के बाद सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 

योजना से सरकार उम्मीद लगा रही है कि राज्य की फसल के उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों को भी लाभ प्रदान होगा। 

2017 से हर साल इस योजना में राज्य सरकार ने ₹70करोड़ रुपये का बजट पास किया जा रहा है। 

इन सोलर पंपों में यह भी विशेषता दी गई है, कि किसान अपने मोबाइल से इनको कहीं पर भी बेठकर ऑपरेट कर सकते हैं। 

यहां करें संपर्क 

अपने क्षेत्र  के लगने वाले जनपद के उप कृषि निर्देशक से संपर्क कर सकते है। साथ ही सरकार द्वारा इस योजना से संबधित प्रदर्शिता बनाए रखने के लिए यह पोर्टल जारी किया है –  उदय पंप वितरण योजना

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –  7235090578, 7235090574 (1800-180-1551)

Desi Jugaad: इस 10वीं पास किसान के देसी जुगाड़ ने मचा दिया धमाल, किसानों की टेंशन हो गई छू मंतर

प्रदेश सरकार ने किसानों को पारदर्शी रूप से सुविधा मिले, इसके लिए सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें घर बैठे आवेदन और हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

कितनी सब्सिडी है

किसान भाई इस सोलर पंप स्कीम से अपनी पात्रता के अनुसार न्यूनतम 40% से लेकर अधिकतम 70% तक की लागत सब्सिडी का लाभ ले सकते है। 

9 प्रकार के पंप मिलेंगे 

इस योजना में यूपी सरकार किसानों को 2 हॉर्सपावर क्षमता से लेकर 10 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले 9 प्रकार के सोलर पंप अलग अलग कीमत पर किसानों को देगी. किसानों को सोलर पंप की बाजार कीमत पर 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. इसमें 2 एचपी का Surface Pump (तालाब या कुंए की मुंंडेर पर रखकर पानी फेंकने वाला पंप), जिसकी बाजार कीमत 1,71,716 रुपए है, अनुदान पर 63,686 रुपये में किसानों को मिलेगा. इसी प्रकार 2 एचपी एसी और डीसी सबमर्सिबल पंप 64,816 रुपये में मिलेगा. इसकी बाजार कीमत 1,74,073 रुपए है। 

किसानों को 2.32 लाख रुपये की बाजार कीमत वाला 3 एचपी एसी एवं डीसी सबमर्सिबल पंप अनुदान पर 88 हजार रुपए में मिलेगा. वहीं, लगभग सवा तीन लाख रुपये बाजार कीमत वाला 5 एचपी एसी पंप सवा लाख रुपये में, 4.44 लाख रुपए बाजार कीमत वाला 7.5 एचपी एसी पंप 1.72 लाख रुपए में और साढ़े पांच लाख रुपये बाजार कीमत वाला 10 एचपी एसी पंप 2.86 लाख रुपए में अनुदान पर मिलेगा। 

Custom Hiring Centre : कस्टम हायरिंग सेंटर क्या है? क्या यहां से किसानों को किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र और ट्रैक्टर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।