अगर किसानों को PM Kisan Yojana का लेना है फायदा तो जल्दी करवाएं ई-केवाईसी?
 

जैसा कि बताया जा रहा है कि बिना ई-केवाईसी के किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिलेगी। ऐसे में अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान प्रधानमंत्री किसान योजना की आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की प्रकिया जरूर पूरी कर लें।
 

Haryana News Post : PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। बता दें केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की थी। पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर 17 को भेजी गई थी। वहीं जनवरी में किसानों के खाते में 13वीं किस्त के रुपये आने की उम्मीद है।

लेकिन किस्त के रुपये उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे जिन्होंने अपना ई-केवाईसी करवा रखा होगा। ध्यान हो 12वीं किस्त के समय कुछ किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई थी। देश भर में करीब दो करोड़ लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। ऐसे गलती फिर इस बार ना करें। अभी मौका है अपना ई-केवाईसी जरूर करवा लें। जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाया उनको योजना से वंचित रहना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं इस बारे में।



किसान कैसे करवाएं ई-केवाईसी पूरी?

Read Also: Health tips : अगर इन गलतियों से करते हैं दिन की शुरुआत, तो हो जाएं सावधान?



जैसा कि बताया जा रहा है कि बिना ई-केवाईसी के किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिलेगी। ऐसे में अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान प्रधानमंत्री किसान योजना की आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की प्रकिया जरूर पूरी कर लें।

वेबसाइट के अलावा आप सीएससी सेंटेर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। बता दें ई-केवाईसी नहीं पूरा होने और भूलेखों की जांच में सही नहीं पाए जाने पर उत्तर प्रदेश से अकेले 21 लाख लोगों को इस योजना की 12वीं किस्त से वंचित रखा गया था। अन्य राज्यों का लगभग यही हाल था।



किसान यहां कर सकते हैं संपर्क?
 

Read Also: Health Tips : गलत खानपान और व्यस्ततम जीवनशैली से लोगों में बढ़ रहा कोलेस्ट्रॉल


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की बेनेफिशियरी लिस्ट से लेकर किसी भी तरह की समस्या पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।



हर साल मिलते हैं इतने रुपये?



इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये राशि किसानों के खाते में हर 4 माह के अंतराल पर 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है। 12वीं किस्त अक्टूबर 17 तारीख को भेजी गई थी। ऐसे में किसान उम्मीद जता रहे हैं कि इसी जनवरी में उन्हें 13वीं किस्त भेज दी जाएगी।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें