Auto News : जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जाइए इस कंपनी का कोई भी वाहन

बता दें कि Yezdi ने अपने बाइक्स के विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है, जिसमें रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर जैसे मॉडल शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी के इस ऑफर के बारे में

 

Haryana News Post : Auto Company : यदि आप अपने लिए बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Yezdi अपने हर प्रोडक्ट को जीरो डाउन पेमेंट पर ले जाने का ऑफर लेकर आई है।

 

बता दें कि Yezdi ने अपने बाइक्स के विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है, जिसमें रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर जैसे मॉडल शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी के इस ऑफर के बारे में

Yezdi ने अपने सभी ऑफर की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है। Yezdi के मुताबिक आप कंपनी की कोई भी बाइक पसंद कीजिए। इसमें आपको 5.99% की दर आसान किस्तों में बाइक फाइनेंस की जाएगी। बाइक को ऑनलाइन बुक करने के लिए 5 हजार रुपये की राशि बतौर टोकन अमाउंट देनी होगी और 4 सालों चलते वाले इस फाइनेंस के लिए आपको मासिक किस्त के तौर पर 4,873 रुपये की EMI देनी होगी। ये ऑफर केवल IDFC बैंक द्वारा वाहन फाइनेंस होने पर ही लागू होगा। 

Read Also: New Car : नए लुक में लॉन्च होने जा रही Sedan कार, क्या होगी कीमत?

1960 के दशक में लॉन्च हुई थी Yezdi Bikes 

गौरतलब है कि Yezdi Bikes 1960 के दशक के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी. बाद में 90 के दशक में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया था. तब ये बाइक्स रोडकिंग, क्लासिक, मोनार्क ब्रांड नाम के साथ आती थीं. करीब 30 साल तक भारतीय बाजार में इन्हें खूब पसंद किया गया था। इन बाइक्स को उस दौर की कई फिल्मों में भी देखा जा सकता है। Yezdi Bikes की भारत में 2022 में 26 साल बाद वापसी हुई थी। 


Read Also: Bollywood News : ‘पठान’ ने पहले दिन ही किया कमाल, फिल्म के दीदार के लिए सिनेमाघरों के बाहर भारी भीड़
 

जानिए Yezdi Roadster की खासियतें

येजदी रोडस्टर में पावर के लिए 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। येजदी रोडस्टर का इंजन 29.70 PS का मैक्सिमम पावर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इस बाइक का कुल वजन 194 किलोग्राम है, साथ ही फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12.5 लीटर की है। वहीं, व्हीलबेस 1440mm और सीट हाइट 790 mm का दिया गया है। ये बाइक 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध है - जिसमें सिन सिल्वर, हंटर ग्रीन, स्मोक ग्रे, ग्लैसिअल वाइट, गैलेंट ग्रे, इन्फर्नो रेड, स्टील ब्लू में उपलब्ध है। दिल्ली में इस बाइक की कीमत 2,01,142 (एक्स-शोरूम) है।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें