New Car : नए लुक में लॉन्च होने जा रही Sedan कार, क्या होगी कीमत?
Haryana News Psot : New Launching : जानकारी मिल रही है कि मार्केट में कंपनी नए अवतार में सेडान को लॉन्च करने जा रही है जो मार्च तक लॉन्च हो जाएगी. बता दें कि होंडा कार्स इंडिया(Honda Cars India) अपनी लोकप्रिय सिटी सेडान को मिड-लाइफ अपडेट देने वाली है. मौजूदा पावरट्रेन को बरकरार रखते हुए नए मॉडल के अंदर और बाहरी बदलाव देखने को मिल सकता है.
जानकारी मिल रही है कि कंपनी इस कार में कुछ नए वेरिएंट जोड़ सकती है और कुछ वेरिएंट ऐसे भी हैं जिन्हेंं हटाया जा सकता है. इस नए लुक वाली सेडान को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. कार में नए डिजाइन वाले व्हील्स दिए गए हैं, ट्वीक्ड टेललैंप्स मिलने वाले हैं.
Read Also: Auto Expo 2023: कारोबारी और व्यवसायियों के लिए आज खुलेगा, 14 से 18 जनवरी तक आम जनता के लिए!
इसके फ्रंट फेसिया पर रिवाइज्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसमें थोड़ा बदला हुआ बम्पर, बड़े एयर डैम और अपडेटेड फॉग लैंप असेंबली भी मिलेगी. लेकिन कार के इंटीरियर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. और इसमें वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटड सीटें भी मिल सकती हैं.
जानें कार का इंजन और कीमत:
Read Also: Auto Expo : मार्केट में तहलका मचा देगी भारत की पहली सोलर कार, फुल चार्ज में दौडेगी 250 KM
वर्तमान में जो सेडान है उसकी कीमत की बात की जाए तो 11.87 लाख रूपये से लेकर 15.62 लाख रूपये तक जाती है. हाइब्रिड ZX eHEV वेरिएंट की कीमत 19.89 लाख रुपये है. नई 2023 होंडा सिटी(Honda City) फेसलिफ्ट दो पावरट्रेन ऑप्शन- 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड के साथ आएगी. NA पेट्रोल इंजन 121bhp मैक्स पावर और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 126bhp मैक्स पावर देगा.
माइलेज में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी, इसका माइलेज 18.4 किमी/लीटर (NA इंजन) और 26.5 किमी/लीटर (हाइब्रिड) होगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और ई-सीवीटी (केवल पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन में) शामिल होंगे. मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड के साथ फेसलिफ्टेड वर्जन की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है. सिटी फेसलिफ्ट के बाद जापानी ऑटोमेकर एक नई मध्यम आकार की एसयूवी(SUV) भी लॉन्च करेगी.
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।