Gold ka Bhav : सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, आज ही कर लें खरीदारी
 

अगर आप भी सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो देर ना करें, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में आज सोने के रेट डेढ फीसदी कम हो गग है और चांदी में 2.50 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है।
 

Haryana News Post : Gold Price Down : आपको बता दें कि आज 20 अक्टूबर को सोनो और चांदी की कीमतों में बदलाव दिख रहा है। यानी बढ़ती मांग के बाद भी कोई तेजी नतर नहीं आ रही है। अगर आप भी सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं.

तो देर ना करें, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में आज सोने के रेट डेढ फीसदी कम हो  और चांदी में 2.50 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है। आज भारतीय वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव  शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी गिर कर शुरू हुआ जबकि चांदी का भाव 0.69 फीसदी गिर गया. 

Read Also : Business Ideas : त्योहारी साीजन में शुरू करें ये दमदार बिजनेस, हर दिन करें मोटी कमाई


आज के ताजा भाव :

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सुबह 9 बजे 103 रूपये कम होकर 50,096 रूपये 10 ग्राम हो गया है। चांदी की बात करें तो 389 रूपये कम होकर 55,625 रूपये  पर है। . लेकिन कारोबार के कुछ समय बाद इसमें थोड़ी मजबूती आई और इसका भाव 50,096 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी का भाव आज 55,614 रुपये पर खुला था. लेकिन थोड़े समय के बाद इसमें गिरावट आई और यह 55,625 रुपये पर ट्रेड करने लगी.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट :

ग्लोबल  बाजार में भी सोने की कीमतों में गिारवट दर्ज की जा रही है। सोने का भाव आज 1.60 फीसदी कम होकर 1,626.05 डॉलर पर है। चांदी को देखा जाए तो 2.52 फीसदी बढ़कर 18.3 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

Read Also : Agriculture Business Ideas: एक बार लगाएं इस खेती में पैसा, 40 साल तक मिलेगा उत्पादन

हाजिर बाजार में भी कमी :

ग्लोबल बाजार की तरह ही हाजिर बाजार में भी कमी को दर्ज किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना 276 रुपये फिसल कर 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, मंगलवार को सोना 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी भी 487 रुपये घटकर 56,406 रुपये प्रति किलो रह गई.