Success Story : गांव की बेटी पहली बार बनी IAS अफसर, क्या है सफलता का राज?
Haryana News Post : ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वह IAS अफसर बनें. परंतु सभी का अधिकारी बन पाना संभव नही है. आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान की वंदना मीणा की, जिसने पढाई लिखाई दिल्ली से की है. वंदना के पिता पुलिस में हैंं.
वंदना मीणा ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करके सिर्फ अपने परिवार का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.IAS वंदना मीणा राजस्थान के एक छोटे से गांव टोकसी की रहने वाली है. उनके पिता पथ्वीराज मीणा दिसे गांव टोकसी की रहने वाली है.
उनके पिता पथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में है और मां हाउसवाइफ है. वंदना मीणा की बचपन से ही पढाई मे काफी रूचि थी अपनी प्रतिभा के दम पर ही वह IAS बनी हैं. वंदना मीणा ने सवाई माधोपुर से प्राइमरी एजुकेशन की शुरूआत की, दिल्ली में उन्होंने सेंट कोलंबस स्कूल से पढाई की थी.
Read Also : Success Story : घर रहकर कैसे करें UPSC की तैयारी, जानें IAS की कहानी
तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के आचार्य जैन कालेज से मैथ आनर्स की डिग्री प्राप्त की है. अपने दोनों ही स्कूलों से वह पहली IAS आफिसर हैं. वंदना का मानना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, परीक्षा के दौरान वह रोजाना 15 से 16 घंटे पढाई करती थी. साल के बाकी दिनों में भी 10 घंटे पढाई की. स्कूल और कालेज में भी हमेशा अच्छे नंम्बर हासिल किए थे. वंदना ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया रैंक 331 हासिल किया था.
Read Also : Love Story : पढ़िए IAS तुषार और IPS नवजोत की लव स्टोरी के कुछ मजेदार किस्से
UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद वह अपने दोनों स्कूलों में गयी, जहां उनका बहुत सम्मान हुआ. वह अपने गांव की पहली आईएएस आफिसर हैं. वंदना अपने गांव की लडकियों के लिए सबसे बडी प्रेरणा हैं. UPSC परीक्षा में सफल होने के बाद वह गांव गई थी, जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया था. उनके परिजनोें ने उनको तौलकर उनके वजन के बराबर फल और मिठाइयां गांव में बांटी थी. वंदना सोशल मीडिया तथा इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैँ.